विदिशा। जिले के सिंरोंज नायब तहसील से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां नायब तहसीलदार के रिश्वत मांगने से परेशान एक शख्स ने उसकी गाड़ी से अपनी भैंस बांध दी. साथ ही पीड़ित ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मामला सिरोंज तहसील का है, जहां पिता-पुत्र के बंटवारे को लेकर तहसीलदार ने 25 हजार रुपये के रिश्वत की मांग की थी. ऐसे में पैसे नहीं होने पर आवेदक अपनी भैंस को लेकर तहसील पहुंचा और वहां अपनी भैंस बांध दी. इस दौरान तहसील कार्यालय में काफी देर तक हंगामा होता रहा है और मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकी. हालांकि नायब तहसीलदार ने मीडिया के सामने कुछ भी नहीं बोले.
गौरतलब है कि इससे पहले भी नायब तहसीलदार सिद्धार्थ सिंगला पर कई संगीन आरोप लग चुके हैं. बावजूद इससे अभी तक सिंगला पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि सिंगला की लगातार लापरवाही के बाद भी प्रशासन मौन है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन नायब तहसीलदार सिद्धार्थ सिंगला के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है.