विदिशा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जहां हर कोई अपने घरों में सुरक्षित बैठा है. वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए और जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटे भरी धूप में तैनात है और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना हर दिन लोगों को इस संक्रमण से बचा रहे हैं अपने घर से दूर रहकर लोगों की सेवा में लगे हैं.
कोरोना वॉरियर्स का जिले के ब्राह्मण समाज ने फूल बरसाकर स्वागत किया, पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों को शहर के माधवगंज चौराहे पर कांच मंदिर के पास सम्मानित किया गया. कोरोना योद्धाओं के लिए सड़क पर पेटिंग भी बनाई गई थी साथ ही सभी मौजूद लोगों ने डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों का ताली बजाकर स्वागत किया. इस मौके पर ब्राह्मण समाज का कहना था कि जब इस लॉकडाउन में हर कोई घर पर अपने परिवार के साथ मौजूद है, तब यह योद्धा अपनी जान की बाजी लगाकर शहर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और शहर को कोरोना से बचा रहे हैं.
ब्राह्मण समाज ने स्वास्थ्य कर्मियों ओर पुलिस कर्मियों का ताली बजाकर स्वागत किया और उनपर फूल बरसाए. विदिशा सीएसपी विकास पांडे ने इस स्वागत पर कहा की इस तरह के स्वागत से उन्हें एक नई उर्जा मिलती है, उन्होंने कहा कि जब हर कोई सो रहा होता है तब जवान ड्यूटी कर रहे होते हैं. कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से पूरा देश निपट रहा है, और यह जंग अकेले नहीं लड़ी जा सकती इसमें सभी का सहयोग चाहिए ताकि कोरोना को हरा सकें.
वहीं डॉक्टर ने ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में कुछ स्टाफ ऐसे हैं जो कोरोना के दौरान दिन रात काम कर रहे हैं. वहीं कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो महीनों से अपने परिवार से दूर हैं लेकिन कोरोना से वह बचे रहे इसलिए उनसे नहीं मिल रहे हैं. डॉक्टर ने कहा कि यह जंग बहुत लंबी है जिसे सब को मिलकर लड़ना है और जीतना है उन्होंने सभी से नियमों का पालन करने की अपील भी की.