विदिशा: शमशाबाद विधायक राजश्री रुद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में शमशाबाद के नटेरन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 55 लोगों ने अपने रक्त का दान किया. साथ ही नटेरन प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों ने भी रक्तदान किया.
रक्तदान कार्यक्रम 11:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3:00 बजे तक चला. विधायक राजश्री द्वारा सभी रक्त दाताओं को जूस की व्यवस्था की गई. कोराना संक्रमण के दौरान अपने परिवार को छोड़कर लगातार 1 महीने से ड्यूटी पर कार्यरत बीएमओ डॉक्टर नीतू राय का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया. सामूहिक रूप से सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया. वही पत्रकार गणों के उत्साहवर्धन में भी सभी ने तालियां बजाई.
विधायक राज श्री सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में हम सतपाड़ा वर्धा एवं पीपलखेड़ा गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे. जोकि कोरोना संक्रमण पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए काम आएगा.