विदिशा। पूरे देश में नागरिक संशोधन कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अब अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर नागरिक संशोधन कानून के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को जानकारी दे रही है.
राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर विदिशा पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सांसद ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून में तीन प्रमुख देश- अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यकों को उत्पीड़न किया गया, जो 2014 से शरणार्थी के रूप में भारत में बस गए थे.
इस दौरान सांसद ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस इस बिल का दुष्प्रचार कर रही है. साथ ही इसको लागू करने से मना कर रही है. उन्होंने कहा कि नागरिकता देने का काम केंद्र सरकार का है. कोई भी सरकार कानून को लागू करने से मना नहीं कर सकती है.