भोपाल। अल्प प्रवास पर शमशाबाद पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने पद पर रहते हुए, उस पद की शक्तियों का दुरुपयोग किया है. वीडी शर्मा ने हनी ट्रैप मामले में पूर्व सीएम को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि अपने मित्र को बचाने के लिए, कमलनाथ ने पुलिस पर दबाव बनाया. वहीं भाजपा संगठन के नेताओं की बैठकों पर कांग्रेस सवाल न उठाये क्योंकि भाजपा एक परिवार है. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेसियों के पास कुछ बचा नहीं है, इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं.
अब तो Congress नेता भी बोल रहे हैं, Kamal Nath के बोलने से होता है पार्टी को नुकसान- नरोत्तम मिश्रा
महानीम चौराहे पर रुके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिवंगत पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि SIT ने कमलनाथ को नोटिस दिया है क्योंकि वह अपने मित्र को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया है. इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अल्प समय के लिए शमशाबाद के महानीम चौराहे पर रुके थे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.