विदिशा। संक्रांति पर श्रद्धालु कई तरह के धर्म-कर्म करते हैं. साथ ही जगह-जगह लोगों में इस त्योहार को लेकर कई मान्यताएं भी हैं. इस दिन कई जगहों पर मेले लगते हैं. लेकिन विदिशा जिले के सिरोंज से करीब 15 किलोमीटर दूर देवपुर में लगने वाला मेला अपने आप में खास है. यहां हर साल मकर संक्रांति पर त्योहार पर एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.
ऐसा बताया जाता है कि इस स्थान का वर्णन वेद-पुराणों में भी है. मान्यता है कि इस स्थान पर एक कुंड है, यहां जल अभिषेक कर जो भी मन्नत मांगी जाती है, वो जरूर पूरी होती है. वहीं मेले के आयोजन के दौरान यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से यहां कड़े इंतजाम किए जाते हैं.
लोगों ने बताया है कि ये स्थान काफी पुराना है और यहां लोगों को ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था की गई है. यहां करीब 25 समाज के मंदिर स्थापित हैं और हर मंदिर में एक समिति गठित की गई है, जो मंदिर की देखभाल सुरक्षा करती है.
लोगों का कहना है कि पर्यटन विभाग अगर इस ओर ध्यान दें तो ये और भी आकर्षक का केंद्र बन सकता है, लेकिन पर्यटन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.