ETV Bharat / state

10 हजार रुपए की रिश्वत लेत रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ RI, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 15, 2019, 9:30 PM IST

विदिशा के पठारी तहसील स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की. टीम ने निरीक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया.

लोकायुक्त की कार्रवाई


विदिशा। भोपाल लोकायुक्त टीम ने पठारी तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की. टीम ने राजस्व निरीक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं सागर लोकायुक्त ने निरीक्षक के सागर और बीना के मकानों पर भी छापा मारा.

रिश्वत लेते RI गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

  • विदिशा के पठारी तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की गई.
  • टीम ने राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया.
  • राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव के बीना,सागर के मकान पर सागर लोकायुक्त टीम ने छापा मारा.
  • 12 जून को जबलपुर निवासी दिनेश परमान ने भोपाल पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को आवेदन सौंपा था.
  • फरियादी ने शिकायत में पठारी में पिता की जमीन के लिए बटांकन और सीमांकन के लिए रिश्वत मांगने की बात कही थी.
  • फरियादी ने बताया कि राकेश जाटव ने 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत लोकायुक्त ने मामला दर्ज किया.
  • टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चार पटवारियों के नाम शामिल हैं.
  • लोकायुक्त की टीम ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई करने की बात कही.


विदिशा। भोपाल लोकायुक्त टीम ने पठारी तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की. टीम ने राजस्व निरीक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं सागर लोकायुक्त ने निरीक्षक के सागर और बीना के मकानों पर भी छापा मारा.

रिश्वत लेते RI गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

  • विदिशा के पठारी तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की गई.
  • टीम ने राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया.
  • राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव के बीना,सागर के मकान पर सागर लोकायुक्त टीम ने छापा मारा.
  • 12 जून को जबलपुर निवासी दिनेश परमान ने भोपाल पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को आवेदन सौंपा था.
  • फरियादी ने शिकायत में पठारी में पिता की जमीन के लिए बटांकन और सीमांकन के लिए रिश्वत मांगने की बात कही थी.
  • फरियादी ने बताया कि राकेश जाटव ने 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत लोकायुक्त ने मामला दर्ज किया.
  • टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चार पटवारियों के नाम शामिल हैं.
  • लोकायुक्त की टीम ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई करने की बात कही.
Intro:mp_vid_lok ayukt ki karyawahi_mpc10160

आरआई पकड़ाए रंगे हाथों, पठारी में लोकायुक्त की पहली कार्यवाही

पठारी। भोपाल की लोकायुक्त टीम ने पठारी तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर छापा मारकर राजस्व निरीक्षक को 10 हजार रुपया की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। टीम ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। पठारी क्षेत्र में यह पहला मामला है जब किसी अधिकारी पर लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही की है।Body:शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे पठारी तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय में भोपाल की लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। जिसमें पठारी राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव को दस हजार रुपया की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। लोकायुक्त टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक डॉक्टर सलिल शर्मा ने बताया कि 12 जून को फरियादी धनवंतरी नगर जबलपुर निवासी दिनेश परमार ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को आवेदन सौंपा था। आवेदन में फरियादी ने शिकायत की थी तहसील पठारी के ग्राम सतोह में आवेदक के पिता गोपाल परमार की कृषि भूमि है। जिसकी बटांकन और सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव के द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने शिकायत का सत्यापन कर टीम गठित की। आज फरियादी ने आरोपी राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़वाया। जिसमें 20 हजार रुपया की राशि बाद में देना तय किया गया। जिसके पास आवश्यक दस्तावेज भी जब्त किए गए

प्रकरण दर्ज, अभी और भी होंगे ट्रैप

राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव के ट्रैप होने के बाद लोकायुक्त टीम ने लगभग 5 घंटे कार्यवाही की। जिसमें आरोपी पर रिश्वत लेने का मामला दर्ज कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 1988 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चार पटवारियों के नाम शामिल है। जिनकी विवेचना जारी है विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि पठारी क्षेत्र में ऐसी और कार्यवाही जल्द ही की जाएगी। जिसमें ट्रैप कर भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा।
Conclusion:सागर टीम ने घर पर मारा छापा

राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव के बीना जिला सागर के मकान पर सागर लोकायुक्त टीम ने छापा मारा। जिसमें परिजनों से पूछताछ, घर की तलाशी लेकर महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूतों को इकट्ठे करने की कार्यवाही की।

वाइट

डॉक्टर सलिल शर्मा
निरीक्षक लोक आयुक्त भोपाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.