विदिशा। भोपाल लोकायुक्त टीम ने पठारी तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की. टीम ने राजस्व निरीक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं सागर लोकायुक्त ने निरीक्षक के सागर और बीना के मकानों पर भी छापा मारा.
क्या है पूरा मामला
- विदिशा के पठारी तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की गई.
- टीम ने राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया.
- राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव के बीना,सागर के मकान पर सागर लोकायुक्त टीम ने छापा मारा.
- 12 जून को जबलपुर निवासी दिनेश परमान ने भोपाल पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को आवेदन सौंपा था.
- फरियादी ने शिकायत में पठारी में पिता की जमीन के लिए बटांकन और सीमांकन के लिए रिश्वत मांगने की बात कही थी.
- फरियादी ने बताया कि राकेश जाटव ने 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
- भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत लोकायुक्त ने मामला दर्ज किया.
- टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चार पटवारियों के नाम शामिल हैं.
- लोकायुक्त की टीम ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई करने की बात कही.