विदिशा। जिले में अब सभी बैंक साढ़े दस की जगह 11 बजे से खुलेंगे. इस साल जनवरी माह में बैंको का समय परिवर्तन किया गया है. जिसके चलते सभी बैंक अब 11 से 5 बजे तक खुले रहेंगे. जिससे ग्राहक आसानी से 5 बजे तक लेनदेन कर सकते हैं. वहीं इस समय परिवर्तन में जिला सहकारी बैंकों को बाहर रखा गया है.
जिला लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि काफी समय से राष्ट्रीय स्तर पर ये डिमांड चल रही थी. जिसके चलते कार्यक्रम में चीफ सेकेट्री की अध्यक्षता में 15 नंवबर को बैंकों का समय निर्धारित करने का निर्णय लिया गया, जो जनवरी माह से लागू हुआ है. बैंक में अधिकतर ग्राहकों के आने का समय 11 बजे से होता है. वहीं 5 बजे भी ग्राहक आते हैं इसलिए 11 से शाम 5 बजे तक अब आसानी से लेन देन हो सकता है.