विदिशा। जिले के 6 से ज्यादा गांवों के किसान अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उनके खाते में बीमा राशि तो आई गई है. लेकिन बैंक से उसे होल्ड कर दिया गया है. जिसके चलते किसानों को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
किसानों का कहना है जिला सहकारी बैंक द्वारा जबरिया किसानों की राहत राशि पर रोक लगा दी गई है. प्राकृतिक आपदा से जिले के किसानों की फसल लगभग बर्बाद हो गई है. बोवनी का सीजन चल रहा है. अब किसान को पूंजी की आवश्यकता है. लेकिन किसानों को उनकी बीमा राशि नहीं मिल पा रही है. जिसको लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट में सीएम शिवराज के नाम ज्ञापन सौंपा है.