विदिशा। जिला मुख्यालय की बैंक शाखा ने अनोखा फरमान सुनाते हुए कई बैंकों में सोमवार को छुट्टी कर दी. बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी होने के कारण उन्हें छुट्टी दे दी गई. जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बैंक के बाहर एक सूचना बोर्ड टांग दिया गया है, जिसमें लिखा था कि बैंक स्टाफ चुनाव ड्यूटी पर हैं, इसलिए बैंक बंद है. दूरदराज के गांवों से आए ग्रामीणों को बैंक बंद होने की वजह से परेशान होना पड़ा. विदिशा आंध्रा बैंक का एक कस्टमर सुबह से कई बैंक के कई चक्कर लगा चुका था, वहीं बैंक एटीएम भी काम नहीं कर रहे थे, जिसके कारण लोग परेशान होते रहे.