ETV Bharat / state

कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, महज इतनी सी बात के लिए कर दी नपा सीएमओ की पिटाई - नगर परिषद लांजी

नगर परिषद लांजी में गुरूवार को एक घटना घटित हुई, जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी चन्द्रकिशोर भवरे के साथ उसके घर जाकर कार्यालय के दो कर्मचारियों ने मारपीट कर दी. जिसकी शिकायत अधिकारी ने थाना प्रभारी लांजी पत्र के माध्यम से की गई है.

Balaghat crime news
बालाघाट लांजी सीएमओ से मारपीट
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 3:35 PM IST

बालाघाट। नगर परिषद लांजी में गुरूवार को एक घटना घटित हुई, जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी चन्द्रकिशोर भवरे के साथ उसके घर जाकर कार्यालय के दो कर्मचारियों ने मारपीट कर दी. जिसकी शिकायत अधिकारी ने थाना प्रभारी लांजी पत्र के माध्यम से की गई है.

क्या है मामला
सीएमओ चन्द्र किशोर भवरे के द्वारा थाना प्रभारी लांजी को पत्र लिखकर शिकायत करते हुए कहा गया कि, मैं गुरूवार को लगभग सुबह 11:30 बजे ऑफिस जाने घर से निकला, इसी बीच मेरे घर के सामने आकर दोनों कर्मचारियों देवेन्द्र मर्सकोले राजस्व उपनिरीक्षक नगर परिषद लांजी और राजेश मिश्रा स्वच्छता निरीक्षक के द्वारा अभद्र व्यवहार एवं अश्लील गाली, गलौज के साथ मारपीट की गई है, उतना ही नहीं पत्र में कहा गया कि, मेरे कपडे खींचतान कर फाडे गए और जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

Balaghat crime news
बालाघाट लांजी सीएमओ से मारपीट

कारण बताओ नोटिस किया था जारी
प्रभारी सीएमओ चन्द्रकिशोर भवरे ने बताया कि दोनों कर्मचारियो के द्वारा मारपीट करने का कारण यह हा कि, देवेन्द्र मर्सकोले को कारण बताओ नोटीस जारी किया गया था.

इंदौर में बीच सड़क पर हुआ युवतियों में घमासान, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, मामले में थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान का कहना है कि, सीएमओ चन्द्रकिशोर भवरे ने फोन के माध्यम से सूचना दी है तथा व्हाटसएप के माध्यम से शिकायत पत्र भेजा है. मामले में सीएमओ लांजी को समझाईश दी गई है कि, मारपीट एवं कपडे फाडने के संबध में लांजी थाना पंहुचकर अपराध दर्ज करवाएं.

बालाघाट। नगर परिषद लांजी में गुरूवार को एक घटना घटित हुई, जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी चन्द्रकिशोर भवरे के साथ उसके घर जाकर कार्यालय के दो कर्मचारियों ने मारपीट कर दी. जिसकी शिकायत अधिकारी ने थाना प्रभारी लांजी पत्र के माध्यम से की गई है.

क्या है मामला
सीएमओ चन्द्र किशोर भवरे के द्वारा थाना प्रभारी लांजी को पत्र लिखकर शिकायत करते हुए कहा गया कि, मैं गुरूवार को लगभग सुबह 11:30 बजे ऑफिस जाने घर से निकला, इसी बीच मेरे घर के सामने आकर दोनों कर्मचारियों देवेन्द्र मर्सकोले राजस्व उपनिरीक्षक नगर परिषद लांजी और राजेश मिश्रा स्वच्छता निरीक्षक के द्वारा अभद्र व्यवहार एवं अश्लील गाली, गलौज के साथ मारपीट की गई है, उतना ही नहीं पत्र में कहा गया कि, मेरे कपडे खींचतान कर फाडे गए और जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

Balaghat crime news
बालाघाट लांजी सीएमओ से मारपीट

कारण बताओ नोटिस किया था जारी
प्रभारी सीएमओ चन्द्रकिशोर भवरे ने बताया कि दोनों कर्मचारियो के द्वारा मारपीट करने का कारण यह हा कि, देवेन्द्र मर्सकोले को कारण बताओ नोटीस जारी किया गया था.

इंदौर में बीच सड़क पर हुआ युवतियों में घमासान, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, मामले में थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान का कहना है कि, सीएमओ चन्द्रकिशोर भवरे ने फोन के माध्यम से सूचना दी है तथा व्हाटसएप के माध्यम से शिकायत पत्र भेजा है. मामले में सीएमओ लांजी को समझाईश दी गई है कि, मारपीट एवं कपडे फाडने के संबध में लांजी थाना पंहुचकर अपराध दर्ज करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.