ETV Bharat / state

राष्ट्रीय इंडिया राइजिंग किड्स फैशन शो में विदिशा के आर्दश बने 'आदर्श'

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इंडिया राइजिंग किड्स फैशन शो में विदिशा के आदर्श वर्धन ने अव्वल स्थान हासिल किया. आदर्श ने दिल्ली में विदिशा शहर का नाम रोशन किया, इस दौरान उसके लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया.

इंडिया राइजिंग किड्स फैशन शो का विजेता आर्दश
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 11:46 PM IST

विदिशा। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इंडिया राइजिंग किड्स फैशन शो में विदिशा के आदर्श वर्धन ने पहला स्थान हासिल किया. आदर्श का विदिशा लौटते ही परिजन और पड़ोसियों ने जोरदार स्वागत किया.

शहर के आर्दश ने जीता इंडिया राइजिंग किड्स फैशन शो

आदर्श वर्धन ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनकी मां का योगदान है. प्रतिस्पर्धा में अव्वल आने पर आदर्श ने कहा कि उनकी मां ने हर पल मदद की और उसे हर प्रतिस्पर्धा के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान आर्दश ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इंडिया राइजिंग किड्स फैशन शो में सभी लोगों को भाग लेना चाहिए.

आर्दश की मां ने बताया कि बचपन से ही आदर्श मॉडल बनने का सपना देखता था, इस उम्र में उसने अपने सपने को साकार करने की दिशा में पहली सीढ़ी पर कदम रखा है, आदर्श वर्धन नरवारिया ने प्रदेश से 13 से 16 वर्ष की कैटेगरी में एकमात्र कैंडिडेट के रुप में प्रतिस्पर्धा में भाग लिया है.

विदिशा। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इंडिया राइजिंग किड्स फैशन शो में विदिशा के आदर्श वर्धन ने पहला स्थान हासिल किया. आदर्श का विदिशा लौटते ही परिजन और पड़ोसियों ने जोरदार स्वागत किया.

शहर के आर्दश ने जीता इंडिया राइजिंग किड्स फैशन शो

आदर्श वर्धन ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनकी मां का योगदान है. प्रतिस्पर्धा में अव्वल आने पर आदर्श ने कहा कि उनकी मां ने हर पल मदद की और उसे हर प्रतिस्पर्धा के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान आर्दश ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इंडिया राइजिंग किड्स फैशन शो में सभी लोगों को भाग लेना चाहिए.

आर्दश की मां ने बताया कि बचपन से ही आदर्श मॉडल बनने का सपना देखता था, इस उम्र में उसने अपने सपने को साकार करने की दिशा में पहली सीढ़ी पर कदम रखा है, आदर्श वर्धन नरवारिया ने प्रदेश से 13 से 16 वर्ष की कैटेगरी में एकमात्र कैंडिडेट के रुप में प्रतिस्पर्धा में भाग लिया है.

Intro:विदिशा :- दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इंडिया राइजिंग किड्स फैशन शो में विदिशा के आदर्श वर्धन ने अपनी योग्यता का परिचय देते हुए अव्वल स्थान हासिल किया आदर्श ने दिल्ली पहुंचकर नाम विदिशा का नाम रोशन किया विदिशा लौटते ही आदर्श का धूमधाम से स्वागत किया Body:आदर्श वर्धन ने बताया वो अपनी मां नीलू नरवरिया के साथ रहते हैं मेरी सफलता की कुंजी मेरी माँ है मेरी माँ ने हर पल मेरी मदद की है में सभी लोगो से कहता हूं सभी लोगो को भाग लेना चाहिए ।

Conclusion:नीलू नरवरिया का कहना है कि बचपन से ही आदर्श मॉडल बनने का सपना रखता था इस उम्र में उन्होंने अपने सपने को साकार करने का पहला कदम उठा लिया है मध्य प्रदेश से 13 से 16 वर्ष की कैटेगरी में आदर्श वर्धन एकमात्र कैंडिडेट देशभर से आए युवाओं में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है आज विदिशा वापसी पर आदर्श वर्धन का जोरदार स्वागत किया गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.