विदिशा। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इंडिया राइजिंग किड्स फैशन शो में विदिशा के आदर्श वर्धन ने पहला स्थान हासिल किया. आदर्श का विदिशा लौटते ही परिजन और पड़ोसियों ने जोरदार स्वागत किया.
आदर्श वर्धन ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनकी मां का योगदान है. प्रतिस्पर्धा में अव्वल आने पर आदर्श ने कहा कि उनकी मां ने हर पल मदद की और उसे हर प्रतिस्पर्धा के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान आर्दश ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इंडिया राइजिंग किड्स फैशन शो में सभी लोगों को भाग लेना चाहिए.
आर्दश की मां ने बताया कि बचपन से ही आदर्श मॉडल बनने का सपना देखता था, इस उम्र में उसने अपने सपने को साकार करने की दिशा में पहली सीढ़ी पर कदम रखा है, आदर्श वर्धन नरवारिया ने प्रदेश से 13 से 16 वर्ष की कैटेगरी में एकमात्र कैंडिडेट के रुप में प्रतिस्पर्धा में भाग लिया है.