विदिशा। जिले के लटेरी उत्तर वन विभाग की टीम ने जंगली जानवरों के शिकार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को युवक के पास से दो मृतक जंगली बिल्ली और एक गोहो बरामद हुई है.
वन विभाग की टीम ने आरोपी सोनू सपेरा को हिरासत में ले लिया है. वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. लटेरी रेंजर वीएल समर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गोहो की भारी कीमत होती है, और ये दवाई बनाने के काम आता है. इसीलिए लोग गोहो जैसे जानवर का शिकार करते हैं.