विदिशा। रविवार को सिरोंज-भोपाल रोड स्थित एक अस्पताल के पास एक 40 वर्षीय अधेड़ को बोलेरो कार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान अस्पताल में भी भारी लापरवाही देखने को मिली. वहीं कुछ देर बाद डॉक्टर ने मरीज की हालत गंभीर बताते हुए, उसे भोपाल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने बोलेरो चालक पर मामला दर्ज कर बोलेरो को जब्त कर लिया है.
दरअसल सिरोंज-भोपाल रोड अस्पताल के समीप अयोध्या बस्ती निवासी 40 वर्षीय हल्कू राम को एक बोलेरो कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी. खून से लथपथ घायल को आनन-फानन में शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के गायब रहने से घायल घंटों तक तड़पता रहा. जिसके बाद नर्स और वार्ड ब्वाय ने घायल की मरहम पट्टी की, लेकिन उसके सिर और पैर में गंभीर चोट लगने से लगातार खून निकल रहा था. घायस को सही उपचार न मिलने से परिजन आक्रोशित हो गए, जिसके चलते अस्पताल के लोगों ने अस्पताल प्रभारी राहुल चंदेलकर को जानकारी दी. अस्पताल प्रभारी ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शुभम तोमर को फोन कर अस्पताल बुलाया और घायल का उपचार करने को कहा. अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने घायल की हालत को गंभीर बताते हुए भोपाल रेफर कर दिया है.