विदिशा। जिले का दानखेड़ी गांव में एक चमत्कारी मंदिर है, यहां मौजूद मंदिर में दूर-दूर से लोग भगवान के दर्शन करने आते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस गांव में कोई अपनी मन्नत लेकर आए तो वो खाली हाथ नहीं जाता और सबसे खास बात ये है कि इस स्थान पर भगवान का पूरा परिवार विराजमान है और साथ ही यहां तीन विशाल मंदिर बने हुए हैं.
बता दें कि इस मंदिर में 51 कुंड बने हुए है, जिसमें आज भी भगवान राम के यज्ञों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है और साथ ही इस मंदिर में भगवान राम के चरणों के चिन्ह भी मौजूद हैं. ऐंसा माना जाता है कि कई साल पहले यहां कई साधु संतों ने आकर विशाल यज्ञ किया था. गांववालों का मानना है कि इस गांव में कोई भी यज्ञ सम्पन्न नहीं होता था, जब यहां यज्ञ सम्पन्न हुआ तो दत्त परिवार के व्यक्ति ने इन मंदिरों का निर्माण कराया.
वहीं कई सालों से मंदिर की सेवा करते आ रहे महंत दास बताते हैं कि यहां सभी धर्मों के लोग भगवान के पास माथा टेकने आते हैं, जिससे सभी की मनोकामनाएं भी पूरी होती है.