ETV Bharat / state

विदिशा का एक चमत्कारी मंदिर, जहां हर धर्म के लोग मांगते हैं मन्नत - तीन विशाल मंदिर

विदिशा के दानखेड़ी गांव में एक चमत्कारी मंदिर काफी प्रख्यात है, लोग यहां दूर-दूर से इस चमत्कारी मंदिर में मौजूद भगवान के दर्शन करने आते हैं, जहां लोगों की हर मनोकमनाएं पूरी होती हैं.

Miracle temple of Dankhedi village
विदिशा का एक चमत्कारी मंदिर
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 1:40 PM IST

विदिशा। जिले का दानखेड़ी गांव में एक चमत्कारी मंदिर है, यहां मौजूद मंदिर में दूर-दूर से लोग भगवान के दर्शन करने आते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस गांव में कोई अपनी मन्नत लेकर आए तो वो खाली हाथ नहीं जाता और सबसे खास बात ये है कि इस स्थान पर भगवान का पूरा परिवार विराजमान है और साथ ही यहां तीन विशाल मंदिर बने हुए हैं.

विदिशा का एक चमत्कारी मंदिर

बता दें कि इस मंदिर में 51 कुंड बने हुए है, जिसमें आज भी भगवान राम के यज्ञों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है और साथ ही इस मंदिर में भगवान राम के चरणों के चिन्ह भी मौजूद हैं. ऐंसा माना जाता है कि कई साल पहले यहां कई साधु संतों ने आकर विशाल यज्ञ किया था. गांववालों का मानना है कि इस गांव में कोई भी यज्ञ सम्पन्न नहीं होता था, जब यहां यज्ञ सम्पन्न हुआ तो दत्त परिवार के व्यक्ति ने इन मंदिरों का निर्माण कराया.

वहीं कई सालों से मंदिर की सेवा करते आ रहे महंत दास बताते हैं कि यहां सभी धर्मों के लोग भगवान के पास माथा टेकने आते हैं, जिससे सभी की मनोकामनाएं भी पूरी होती है.

विदिशा। जिले का दानखेड़ी गांव में एक चमत्कारी मंदिर है, यहां मौजूद मंदिर में दूर-दूर से लोग भगवान के दर्शन करने आते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस गांव में कोई अपनी मन्नत लेकर आए तो वो खाली हाथ नहीं जाता और सबसे खास बात ये है कि इस स्थान पर भगवान का पूरा परिवार विराजमान है और साथ ही यहां तीन विशाल मंदिर बने हुए हैं.

विदिशा का एक चमत्कारी मंदिर

बता दें कि इस मंदिर में 51 कुंड बने हुए है, जिसमें आज भी भगवान राम के यज्ञों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है और साथ ही इस मंदिर में भगवान राम के चरणों के चिन्ह भी मौजूद हैं. ऐंसा माना जाता है कि कई साल पहले यहां कई साधु संतों ने आकर विशाल यज्ञ किया था. गांववालों का मानना है कि इस गांव में कोई भी यज्ञ सम्पन्न नहीं होता था, जब यहां यज्ञ सम्पन्न हुआ तो दत्त परिवार के व्यक्ति ने इन मंदिरों का निर्माण कराया.

वहीं कई सालों से मंदिर की सेवा करते आ रहे महंत दास बताते हैं कि यहां सभी धर्मों के लोग भगवान के पास माथा टेकने आते हैं, जिससे सभी की मनोकामनाएं भी पूरी होती है.

Intro:स्पेशल पैकेज ,
इसलिए वाइस ओवर नही दिया गया

विदिशा जिले के ग्राम दान खेड़ी अपने आप मे एक चमत्कारी ग्राम के नाम से जाना जाता है यहां ग्राम के ही नही बल्कि कोसो दूर से भगवान के दर्शन करने लोग आते हैं ऐंसा माना जाता है इस ग्राम में कोई अपनी मान्यता लेकर आये तो वो खाली हाथ नही जाता सबसे खास बात तो यह है यहां एक ही स्थान पर भगवान का पूरा परिवार विराजा है ।


Body:आइए हम जानते हैं आखिर क्या है दानखेड़ी ग्राम की कहानी

विदिशा जिले के पठारी ग्राम में दानखेड़ी नाम से छोटा सा ग्राम बसा है एक ही स्थान पर भावबान का पूरा परिवार विराजमान है ऐंसा बहुत कम जगह देखा जाता है यह तीन विशाल मंदिर बने है
पहले मंदिर में हनुमान , दूसरे मंदिर में राधे कृष्ण , तीसरे मंदिर में महादेव विराजे है यहां शिव परिवार भी देखने मिलता है

मंदिर में 51 कुंड बने है जिसमे आज भी भगवान राम के नाम का यग के आयोजन समय समय पर होते हैं मंदिर में भगवान श्री राम के चरणों के चिन्ह भी अंकित है


Conclusion:मंदिर के गेट पर लोगो की मान्यता बंधी मिलती है लोगो का ऐंसा मनना है कोई भी व्यक्ति अपनी मान्यता लेकर इस ग्राम में प्रवेश करता है भगवान के दर पर माथा टेककर यहां मान्यता मांगता है उसकी मान्यता चंद दिनों में ही पूरी हो जाती है
दूसरे मंदिर में राधे कृष्ण के दर्शन करने मिलते है तो तीसरे में भोले नाथ अपने भक्तों को आशीर्वाद देकर यहां से विदा करते हैं
यह सिद्ध स्थल के कारण दूर दराज से भक्त आते है बुंदेलखंड की सीमा पर बसा होने के कारण यहां बुंदेलखंड की संस्कृति काफी हद तक देखने मिलती है

ऐंसा माना जाता है वर्षो पहले यहां कई साधु संतों ने आकर विशाल यग किया था ग्राम बासियों की यह धारणा थी इस ग्राम में कोई यग सम्पन्न नही होता था जब यग सम्पन्न हुआ तो दत्त परिवार के व्यक्ति ने इन मंदिरों का निर्माण कराया और घर वार छोड़ कर मंदिर में रहने लगे
बाइट रवि दत्त ग्रामबासी

75 साल के महंत बलराम दास कई सालों से मंदिर की सेवा करते हैं महंत दास बताते है यहां सभी धर्मों के लोग भवागन के यहां माथे टेकने आते हैं सभी को मनोकामनाएं पूरी होती है
बाइट महंत बलराम दास

Last Updated : Jan 28, 2020, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.