विदिशा। जिले के नटेरन तहसील के रावण गांव के शासकीय हाई स्कूल में उस वक्त बच्चे फंस गए, जब रावण ग्राम के मार्ग का नाला उफान पर आ गया, जिसके चलते 37 छात्र-छात्राओं को रात में ही स्कूल में रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि प्रशासन ने स्कूल में सारे इंतजाम किए थे.
भारी बारिश के चलते नाला आया उफान पर, सरकारी स्कूल में फंसे 37 बच्चे - नटेरन तहसील
जिले में भारी बारिश की वजह से रावण ग्राम के मार्ग का नाला उफान पर आने से शासकीय स्कूल के 37 छात्र-छात्राओं को देर रात स्कूल में ही रुकना पड़ा.
भारी बारिश के चलते फंसे 37 बच्चे
विदिशा। जिले के नटेरन तहसील के रावण गांव के शासकीय हाई स्कूल में उस वक्त बच्चे फंस गए, जब रावण ग्राम के मार्ग का नाला उफान पर आ गया, जिसके चलते 37 छात्र-छात्राओं को रात में ही स्कूल में रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि प्रशासन ने स्कूल में सारे इंतजाम किए थे.
Intro:विदिशा :- जिले के नटेरन तहसील के रावण गाँव के शासकीय हाई स्कूल में उस वक़्त बच्चे फस गए जब रावण ग्राम के पहुंच माँर्ग का नाला उफान पर आ गया नाला उफान पर आने से
स्कूल में पढ़ने वाले 37 छात्र छात्राओं को स्कूल में रात रुकने को मजबूर होना पड़ा हालांकि प्रशासन ने रुकने के लिए स्कूल में सारे इंतेजाम भी करा दिए गए थे ।Body:रावण ग्राम के सरकारी स्कूल में 37 बच्चे फसने की खबर से जिला प्रशासन के निर्देश पर बच्चो को खाना उबलब्ध कराया गया मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने देर रात पहुंचकर स्कूल का ज्याजा भी लिया स्कूल में कुछ छात्राएं होने की वजह से महिला आंगनवाड़ी कार्यताओं की डीयूटी लगाई गई । Conclusion:रावनग्राम में पढ़ाने वाले शिक्षक भोगी राम बताते है रावण के पहुंच माँर्ग के नाला उफान पर आ गया जिसके कारण बच्चो को स्कूल में ही रोकना पड़ा बच्चो के लिए खाने पीने की सामाग्री का इंतजाम क्या गया है
वहीं स्कूल में बच्चे फसे होने की खबर से पालक अपने बच्चो को लेने रात में ही पहुंच गए हालांकि चंद घंटों बाद रास्ता पूरी तरह खुल गया ।
स्कूल में पढ़ने वाले 37 छात्र छात्राओं को स्कूल में रात रुकने को मजबूर होना पड़ा हालांकि प्रशासन ने रुकने के लिए स्कूल में सारे इंतेजाम भी करा दिए गए थे ।Body:रावण ग्राम के सरकारी स्कूल में 37 बच्चे फसने की खबर से जिला प्रशासन के निर्देश पर बच्चो को खाना उबलब्ध कराया गया मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने देर रात पहुंचकर स्कूल का ज्याजा भी लिया स्कूल में कुछ छात्राएं होने की वजह से महिला आंगनवाड़ी कार्यताओं की डीयूटी लगाई गई । Conclusion:रावनग्राम में पढ़ाने वाले शिक्षक भोगी राम बताते है रावण के पहुंच माँर्ग के नाला उफान पर आ गया जिसके कारण बच्चो को स्कूल में ही रोकना पड़ा बच्चो के लिए खाने पीने की सामाग्री का इंतजाम क्या गया है
वहीं स्कूल में बच्चे फसे होने की खबर से पालक अपने बच्चो को लेने रात में ही पहुंच गए हालांकि चंद घंटों बाद रास्ता पूरी तरह खुल गया ।