विदिशा। प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते विदिशा जिले के दर्जनों बच्चे जो कोटा राजस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे और लॉक डाउन के कारण फंसे हुए थे, शासन के प्रयास के बाद 32 बच्चों को विदिशा जिले में आज वापस लाया गया.
बस के साथ पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया. वहीं कई जगह पर बस को सेनिटाइज भी किया गया. विदिशा जिले में प्रवेश के साथ ही सिरोंज, मेहलुआ चौराहा, अंबा नगर चौराहा, नया गोला पर बच्चों को उतारा गया और हर जगह बस को सेनिटाइज किया गया. विदिशा तक कुल 13 बच्चे उतरे. उनमें से कुछ बच्चों को सेनिटाइज करने के बाद ग्यारसपुर रवाना किया गया. विदिशा पहुंचे बच्चों के परिजनों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.
बता दें कि जैसे ही प्राइवेट बस विदिशा के आरटीओ कार्यालय परिसर में पहुंची तो वहां पहले से मौजूद विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन ने छात्र-छात्राओं का ताली बजाकर स्वागत सत्कार किया और यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ तो नही हुई की जानकारी ली.
मीडिया से मुखातिब होते हुए नपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐेसे समय में जो उदारता का परिचय देते हुए प्रदेश के सभी बच्चों को उनके घर तक पहुंचाने के प्रबंध मुहैया कराए हैं और बच्चे सुरक्षित अपने घरो में पहुंचे यही शासन प्रशासन की मंशा है.