विदिशा। जिले के शमशाबाद तहसील में शनिवार शाम एक पुराने मकान की दिवार गिरने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. इस घटना में 2 अन्य लड़कियां भी घायल हुई हैं. जानकारी के मुताबिक, बच्चे घटना के दौरान पुराने कच्चे मकान के पास में खेल रहे थे. मृतक बच्चों में एक की उम्र 7 और एक की 8 साल थी.
- घायल लड़कियां अस्पताल में भर्ती
जिस मकान की दिवार गिरने से यह हादसा हुआ था, उसमें भूसा भरा हुआ था, मकान पहले से ही काफी जर्जर हालत में था. घटना को लेकर एक स्थानीय निवासी का कहना है कि बच्चे टायरों से खेल रहे थे और वह टायरों को उठाने के लिए मकान के पास में आए तो अचानक दीवार गिर गई. मकान की दीवार कच्ची थी और उसमें क्षमता से ज्यादा भूसा भरा हुआ था. भूसा फैलने से दीवार चटक गई और बच्चे दीवार के नीचे दब गए. वहीं, मौके पर बच्चों के परिजन और पुलिस के पहुंचने के बाद घायल लड़कियों को शमशाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
MP में हर दिन कोरोना के नये रिकॉर्ड, एक दिन में आए 2,839 नये मामले
- पुलिस ने दी जानकारी
घटना को लेकर जानकारी देते हुए थाना पुलिस ने बताया था कि हादसे में मरने वाले बच्चे आदिवासी समुदाय के अन्नू और राजकुमार है. वहीं, घायल लड़कियों के नाम कांता जोशी और अविला जोशी है. बकौल पुलिस, घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच शुरु कर दी गई है.