विदिशा। बीना से भोपाल की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन से टकराकर दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई है. घटना मंगलवार दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच की है. बैतोली फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर ग्रीसिंग करते हुए दो रेलवे कर्मचारी मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए. ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मचारी दोजीलाल अहिरवार उम्र 45 और मुन्नालाल कुर्मी 59उम्र की मौत हो गई.
विदिशा में 2 रेलवे कर्मचारियों की मौत: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कर्मचारी दोजीलाल ट्रेन से टकराकर दूर फिका गया और दूसरा कर्मचारी ट्रेन के नीचे ट्रैक में फंसकर रह गया. जिसे ट्रेन को आगे बढ़ाकर मशक्कत कर निकाला गया. इस दौरान ट्रेन के ड्राइवर का कहना है कि स्टेशन से ट्रेन आगे बढ़ते ही ट्रेन का हॉर्न लगातार बजाया जा रहा था, लेकिन दोनों कर्मचारी ट्रैक से नहीं हटे. वहीं जब कर्मचारी नहीं हटे तो इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी. इस घटना के बाद जीआरपी शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है.
इंदौर में जिम संचालक की मौत: इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक जिम संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बता दें मृतक क्षेत्र में ही एक जिम संचालित करता था और रोजाना की तरह जिम गया था. उसके बाद जब वह घर लौटा तो कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है.
इंदौर में महिला की छत से गिरकर मौत: वहीं इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के मोती तबेला में रहने वाली एक महिला की आज घर की छत से गिरने से मौत हो गई. पुलिस की जांच में पति-पत्नी का विवाद होने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या से संबंधित दोनों ही पहलूओं पर जांच कर रही है. मामले में पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के विवाद होने और उसके बाद महिला की मौत होने की बात सामने आई है.