ETV Bharat / state

Vidisha Flag Hosting: विदिशा स्टेशन पर हुआ देशभक्ति का ऐसा काम, जिसने देखा सलामी देने लगा सीना तान, Video में देखें 100 फीट का तिरंगा - विदिशा 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा

MP के विदिशा के लोगों को स्वतंत्रता दिवस से पहले खास सौगात मिली है. यहां देश की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा झंड़ा 100 फीट की ऊंचाई पर शान के साथ फहराना शुरु हो गया है. इसकी काफी समय से मांग की जा रही थी. आखिर मे रेलवे ने यह तोहफा लोगों को दे ही दिया. (Vidisha Flag Hosting)

vidisha railway station tricolor flag
विदिशा रेलवे स्टेशन पर शान से फहराया तिरंगा
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 8:19 PM IST

विदिशा। रेलवे स्टेशन परिसर में आखिरकार 100 फिट ऊंचे पोल पर 30 फिट लंबा तिरंगा लहरा गया. बहुत दिनों से नगरवासी यहां तिरंगा लहराते देखने के लिए बेचैन थे, आंदोलन भी कर चुके थे. देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में विदिशा में इतना ऊंचा झंडा लहराते देख लोग काफी खुश दिखाई दिए. इस झंडे के लिए 3 महीने पहले लाखों की लागत से पोल लगाया गया था. इसकी ऊंचाई 100 फीट है. हालांकि इस बीच काफी रस्साकशी भी चली और 3 बार ध्वज को फहराने का ट्रायल हुआ. पहले इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को फहराने की योजना थी. मगर अब जाकर काम पूरा हुआ. अब यह ध्वज यहां शान से लहरा रहा है.

विदिशा के लोगों को स्वतंत्रता दिवस से पहले खास सौगात

स्टेशन बना सेल्फी प्वाइंट: पंडित अभिनव तिवारी का कहना है कि काफी लोगों को इसकी लालसा थी कुछ स्टेशन पर अच्छा देखने को मिले. फिर इतना अच्छा देखने को मिला कि हमारे देश का भारत का तिरंगा फहराया जा रहा है. काफी लोग दूर दूर से देखने आ रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. इस ध्वज के लगने के बाद मध्य प्रदेश के विदिशा के रेलवे स्टेशन का नजारा बदल गया है. लोगों के लिए यह शान बन गया है. शहर के हर कोने से लोग इसे देख पा रहा हैं और नई उम्र के युवक युवतियां यहां पर आकर फोटो सेशन करा रहे हैं. एक अन्य छात्र का कहना है कि यहां तिरंगा लगा है, हमें बहुत अच्छा लग रहा है, 15 अगस्त भी आने वाला है उसके हिसाब से यह काफी दिलचस्प है.

Vidisha tricolor Flag Hosting
विदिशा के लोगों को स्वतंत्रता दिवस से पहले खास सौगात

Tricolor Campaign: सतना में तिरंगा अभियान को लेकर तैयारियां शुरू, पांच लाख तिरंगा घर-घर लगाने का है लक्ष्य, झंडे को आकार दे रहीं मुस्लिम महिलाएं

15 अगस्त के लिए खास तैयारी: विदिशा के लिए इस बार का स्वतंत्रता दिवस काफी खास होने वाला है. लोगों का कहना है कि स्कूल कॉलेज से लेकर ऑफिसेज में तो शान से झंडा वंदन होगा. मगर इस बार जब देश आजादी के 75 साल के जश्न में डूबा है, स्टेशन पर आकर 100 फीट ऊंचे झंड़े को फहराने का कार्यक्रम देखना अनूठी अनुभूति देगा. माना जा रहा है कि 15 अगस्त के लिए तैयारियां काफी खास होंगी, इसमें रेलवे के अधिकारियों से लेकर सामाजिक लोग और जन प्रतिनिधि शामिल होंगे

विदिशा। रेलवे स्टेशन परिसर में आखिरकार 100 फिट ऊंचे पोल पर 30 फिट लंबा तिरंगा लहरा गया. बहुत दिनों से नगरवासी यहां तिरंगा लहराते देखने के लिए बेचैन थे, आंदोलन भी कर चुके थे. देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में विदिशा में इतना ऊंचा झंडा लहराते देख लोग काफी खुश दिखाई दिए. इस झंडे के लिए 3 महीने पहले लाखों की लागत से पोल लगाया गया था. इसकी ऊंचाई 100 फीट है. हालांकि इस बीच काफी रस्साकशी भी चली और 3 बार ध्वज को फहराने का ट्रायल हुआ. पहले इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को फहराने की योजना थी. मगर अब जाकर काम पूरा हुआ. अब यह ध्वज यहां शान से लहरा रहा है.

विदिशा के लोगों को स्वतंत्रता दिवस से पहले खास सौगात

स्टेशन बना सेल्फी प्वाइंट: पंडित अभिनव तिवारी का कहना है कि काफी लोगों को इसकी लालसा थी कुछ स्टेशन पर अच्छा देखने को मिले. फिर इतना अच्छा देखने को मिला कि हमारे देश का भारत का तिरंगा फहराया जा रहा है. काफी लोग दूर दूर से देखने आ रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. इस ध्वज के लगने के बाद मध्य प्रदेश के विदिशा के रेलवे स्टेशन का नजारा बदल गया है. लोगों के लिए यह शान बन गया है. शहर के हर कोने से लोग इसे देख पा रहा हैं और नई उम्र के युवक युवतियां यहां पर आकर फोटो सेशन करा रहे हैं. एक अन्य छात्र का कहना है कि यहां तिरंगा लगा है, हमें बहुत अच्छा लग रहा है, 15 अगस्त भी आने वाला है उसके हिसाब से यह काफी दिलचस्प है.

Vidisha tricolor Flag Hosting
विदिशा के लोगों को स्वतंत्रता दिवस से पहले खास सौगात

Tricolor Campaign: सतना में तिरंगा अभियान को लेकर तैयारियां शुरू, पांच लाख तिरंगा घर-घर लगाने का है लक्ष्य, झंडे को आकार दे रहीं मुस्लिम महिलाएं

15 अगस्त के लिए खास तैयारी: विदिशा के लिए इस बार का स्वतंत्रता दिवस काफी खास होने वाला है. लोगों का कहना है कि स्कूल कॉलेज से लेकर ऑफिसेज में तो शान से झंडा वंदन होगा. मगर इस बार जब देश आजादी के 75 साल के जश्न में डूबा है, स्टेशन पर आकर 100 फीट ऊंचे झंड़े को फहराने का कार्यक्रम देखना अनूठी अनुभूति देगा. माना जा रहा है कि 15 अगस्त के लिए तैयारियां काफी खास होंगी, इसमें रेलवे के अधिकारियों से लेकर सामाजिक लोग और जन प्रतिनिधि शामिल होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.