विदिशा। रेलवे स्टेशन परिसर में आखिरकार 100 फिट ऊंचे पोल पर 30 फिट लंबा तिरंगा लहरा गया. बहुत दिनों से नगरवासी यहां तिरंगा लहराते देखने के लिए बेचैन थे, आंदोलन भी कर चुके थे. देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में विदिशा में इतना ऊंचा झंडा लहराते देख लोग काफी खुश दिखाई दिए. इस झंडे के लिए 3 महीने पहले लाखों की लागत से पोल लगाया गया था. इसकी ऊंचाई 100 फीट है. हालांकि इस बीच काफी रस्साकशी भी चली और 3 बार ध्वज को फहराने का ट्रायल हुआ. पहले इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को फहराने की योजना थी. मगर अब जाकर काम पूरा हुआ. अब यह ध्वज यहां शान से लहरा रहा है.
स्टेशन बना सेल्फी प्वाइंट: पंडित अभिनव तिवारी का कहना है कि काफी लोगों को इसकी लालसा थी कुछ स्टेशन पर अच्छा देखने को मिले. फिर इतना अच्छा देखने को मिला कि हमारे देश का भारत का तिरंगा फहराया जा रहा है. काफी लोग दूर दूर से देखने आ रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. इस ध्वज के लगने के बाद मध्य प्रदेश के विदिशा के रेलवे स्टेशन का नजारा बदल गया है. लोगों के लिए यह शान बन गया है. शहर के हर कोने से लोग इसे देख पा रहा हैं और नई उम्र के युवक युवतियां यहां पर आकर फोटो सेशन करा रहे हैं. एक अन्य छात्र का कहना है कि यहां तिरंगा लगा है, हमें बहुत अच्छा लग रहा है, 15 अगस्त भी आने वाला है उसके हिसाब से यह काफी दिलचस्प है.
15 अगस्त के लिए खास तैयारी: विदिशा के लिए इस बार का स्वतंत्रता दिवस काफी खास होने वाला है. लोगों का कहना है कि स्कूल कॉलेज से लेकर ऑफिसेज में तो शान से झंडा वंदन होगा. मगर इस बार जब देश आजादी के 75 साल के जश्न में डूबा है, स्टेशन पर आकर 100 फीट ऊंचे झंड़े को फहराने का कार्यक्रम देखना अनूठी अनुभूति देगा. माना जा रहा है कि 15 अगस्त के लिए तैयारियां काफी खास होंगी, इसमें रेलवे के अधिकारियों से लेकर सामाजिक लोग और जन प्रतिनिधि शामिल होंगे