उमरिया। देशभर में लॉकडाउन से पीड़ित मजदूरों को राहत देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर उमरिया के पाली ब्लॉक में मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्य कराने के आदेश दिए थे, जिसके बाद ग्राम पंचायत शाहपुर में बीते दिनों से तालाब निर्माण कार्य शुरू कराया गया है, जिसमें जमकर अनियमितता देखेने को मिल रही है.
कलेक्टर ने पंचायत के प्रतिनिधियों व जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों को फेस मास्क वितरित कर पूरे सोशल डिस्टेंस के साथ काम लिया जाए, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से काम पर लगे मजदूरों को न तो मास्क दिए गए और न ही उनसे सोशल डिस्टेंस में काम लिया जा रहा है.
वहीं जब इस संबंध में यहां के रोजगार सहायक संदीप द्विवेदी से बात की गई तो वह अपनी गलती स्वीकार करते हुए सुधार करने की बात कही है. वहीं इस पूरे मामले में अनियमितता की बात करते हुए जनपद सदस्य मनोज मिश्रा ने पूरी जिम्मेदारी का ठीकरा जनपद के अधिकारियों पर फोड़ दिया है. बहरहाल सरकार के निर्देशों पर किस तरह जिम्मेदार अधिकारी सेंध लगा रहे हैं, वह यहां की कमियों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.