उमरिया। देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. इधर मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लॉकडाउन के चलते सब्जियों की मनमानी कीमतें बढ़ा दी गई हैं.
बता दें कि उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में सब्जी व्यवसायियों ने सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है, जिसका खामियाजा अब स्थानीय लोगों को भोगना पड़ रहा है. नगर पालिका प्रशासन के द्वारा सगरा तालाब के पास हाल ही में व्यवस्थित किये गए सब्जी मंडी में बीते दिन से इसका असर देखने को मिल रहा है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों के चलते आसपास के ग्रामीण मंडी में खुद लगाई सब्जी लेकर नहीं आ रहे हैं. जिससे स्थानीय सब्जी बाजार में वर्षों से व्यवसाय कर रहे लोग काफी महंगे दामों मं सब्जी बेच रहे हैं.
हालांकि इस संबंध में जिला कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने 9424765512 मोबाइल नम्बर जारी कर लोगों से अनुरोध किया है कि वो इन दिनों बाजार मे बढ़े आवश्यक सामानों की जानकारी से अवगत कराएं.