उमरिया। शहडोल संभाग के उमरिया में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक कार पेड़ से टकरा गई. इस एक्सीडेंट की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल एक चूहे की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है वहीं तीन लोग घायल हैं.(umaria road accident) (car accident in shahdol)
चंदिया से मनेंद्रगढ़ जा रही कार का एक्सीडेंट: कार से एक परिवार जिसमें कार का मालिक, उनकी पत्नी और दो बच्चे शामिल थे, उमरिया के चंदिया से मनेंद्रगढ़ की ओर जा रहे थे, तभी NH-43 पर घुन घुटी में हायर सेकेंडरी स्कूल के पास दर्दनाक हादसा हो गया. इस घटना में एक मासूम की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
![car accident in umaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sha-01-crime-accident-pkg-7203529_28042022142349_2804f_1651136029_1025.jpg)
मंदिर में पूजा करने के दौरान महिला की जलकर मौत
चूहा बना एक्सीडेंट की वजह: बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट की वजह कार में छिपा चूहा है. हादसे के वक्त हाई स्पीड कार में छिपा चूहा अचानक गाड़ी के डैशबोर्ड पर आ गया. इस दौरान कार चालक का ध्यान भटक गया और तेज रफ्तार कार अनकंट्रोल हो कर हाइवे से उतरकर पास में लगे पेड़ से जा टकराई. यह हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
![car accident in umaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sha-01-crime-accident-pkg-7203529_28042022142349_2804f_1651136029_425.jpg)
Bhind road accident: देखें कैसे धू-धू कर जली चलती बस, बाल-बाल बचे पैसेंजर्स
घायलों का इलाज जारी: फिलहाल इस हादसे में एक 9 वर्षीय रुद्राक्ष अग्रवाल की मौत हुई है, वहीं कार चालक, उनकी पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को शहडोल जिला हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.