उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में अपराध का पर्याय बनते जा रहे बदमाश व 3 माह से फरार जिला बदर आरोपी पिंटू को 8 फरवरी की देर रात नौरोजाबाद पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 70 नग प्रतिबंधित आनरेक्स कफ सिरफ, 290 नग प्रतिबंधित Nitrazepam tablets के साथ मादक पदार्थों के अवैध परिवहन में लाए गए वाहन और मोबाइल को जब्त किया है.
आरोपी पिंटू के खिलाफ मामला दर्ज उसे कोर्ट में पेश किया गया और जिलाबदर आदेश भी तामील कराया गया है. आरोपी की गिरप्तारी में पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह,एसडीओपी अनुभाग पाली सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.