उमरिया। जिले में महिलाओं से अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला ग्राम ममान से सामने आया है, जहां एक नाबालिग बच्ची का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बिरसिंहपुर थाना प्रभारी आर के धारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 'किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देर शाम नाबालिग जा रही थी. इसी बीच रास्ते में आरोपियों ने बहला फुसला कर पीड़िता को अपनी बाइक पर बैठा लिया और कार्यक्रम तक न पहुंचाकर जंगल की ओर ले गए. जहां आरोपियों ने उसका बारी-बारी से रेप किया.
किसी तरह से पीड़िता आरोपियों के चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आप बीती सुनाई. पीड़िता ने जब अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया तो परिजनों ने 100 डायल किया तो डायल 100 में उपस्थित अधिकारियों ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दे डाली. साधन के आभाव में किसी तरह पीड़ित परिजन थाने पहुंचे, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.