ETV Bharat / state

उमरिया जिले में चुनाव ड्यूटी के दौरान बिजली कर्मचारी को हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत

उमरिया जिले में चुनाव ड्यूटी के दौरान बिजली कंपनी के एक कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ गई. अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टर के अनुसार कमर्चारी को हार्ट अटैक आया था.

empolyee suffers heart attack during election duty
चुनाव ड्यूटी के दौरान बिजली कर्मचारी को हार्ट अटैक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 2:08 PM IST

उमरिया। जिले में चुनावी ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में पदस्थ कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के दौरान पॉलिटेक्निक उमरिया आये थे. यहां पर कर्मचारी रमेश सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी मलियागुडा की तबियत बिगड गई. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई. जिला अस्पताल सिविल सर्जन केसी सोनी ने बताया कि उनका इलाज किया जा रहा था. इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई.

मांग नहीं मानने पर बहिष्कार पर अड़े : दूसरी तरफ, उमरिया जिले के कुसुमहा में मतदाताओं ने नाराज होकर वोटिंग के बहिष्कार पर अड़ गए. मानपुर विधानसभा सीट के ग्राम कुसुमहा में क्रमांक 43 पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया, हालांकि तहसीलदार सहित जिम्मेदार निर्वाचन अधिकारी पोलिंग बूथ पर पहुंचे और मतदाताओं को समझाइश दी. लेकिन ग्रामीण मतदान न करने पर अड़े रहे. मतदान बहिष्कार की जानकारी मिलने पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ग्राम कुशमहा पहुंचे और नाराज ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें समस्या निराकरण का आश्वासन दिया.

ALSO READ:

कलेक्टर ने समझाया तो मान गए : कलेक्टर के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और मतदान के लिए राजी हुए. इसके बाद मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो सकी. बताया जाता है कि ग्रामीण लंबे समय से पनपथा से कुसुमहा सड़क मार्ग की मांग कर रहे थे. मांग नहीं माने जाने से ग्रामीण नाराज थे. यहां अधिकांशतः बैगा समुदाय की बसाहट है. इसके अलावा इसी गांव में अन्य बूथ पर वोटिंग जारी रही. दूसरे बूथ पर ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया.

उमरिया। जिले में चुनावी ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में पदस्थ कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के दौरान पॉलिटेक्निक उमरिया आये थे. यहां पर कर्मचारी रमेश सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी मलियागुडा की तबियत बिगड गई. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई. जिला अस्पताल सिविल सर्जन केसी सोनी ने बताया कि उनका इलाज किया जा रहा था. इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई.

मांग नहीं मानने पर बहिष्कार पर अड़े : दूसरी तरफ, उमरिया जिले के कुसुमहा में मतदाताओं ने नाराज होकर वोटिंग के बहिष्कार पर अड़ गए. मानपुर विधानसभा सीट के ग्राम कुसुमहा में क्रमांक 43 पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया, हालांकि तहसीलदार सहित जिम्मेदार निर्वाचन अधिकारी पोलिंग बूथ पर पहुंचे और मतदाताओं को समझाइश दी. लेकिन ग्रामीण मतदान न करने पर अड़े रहे. मतदान बहिष्कार की जानकारी मिलने पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ग्राम कुशमहा पहुंचे और नाराज ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें समस्या निराकरण का आश्वासन दिया.

ALSO READ:

कलेक्टर ने समझाया तो मान गए : कलेक्टर के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और मतदान के लिए राजी हुए. इसके बाद मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो सकी. बताया जाता है कि ग्रामीण लंबे समय से पनपथा से कुसुमहा सड़क मार्ग की मांग कर रहे थे. मांग नहीं माने जाने से ग्रामीण नाराज थे. यहां अधिकांशतः बैगा समुदाय की बसाहट है. इसके अलावा इसी गांव में अन्य बूथ पर वोटिंग जारी रही. दूसरे बूथ पर ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.