उमरिया। मध्य प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. रविवार रात को दिए गए आदेश में सागर और उमरिया के कलेक्टर को हटाकर मंत्रालय भेज दिया गया है. उमरिया कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी का राज्य शासन ने रविवार को तबादला करते हुए मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का उप सचिव बनाया गया है. वहीं मुख्य सचिव कार्यालय के उप सचिव आईएएस संजीव श्रीवास्तव को उमरिया जिले की कमान सौंपी गई है.
दरअसल मध्य प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. जिसमें चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. रविवार देर रात आए आदेश में सागर और उमरिया के कलेक्टर को हटाकर मंत्रालय भेज दिया गया है. सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल को उप सचिव बनाया गया है, जबकि उमरिया के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी को भी अब मंत्रालय में उप सचिव बना दिया गया है. वहीं उप सचिव संजीव श्रीवास्तव को उमरिया कलेक्टर का दायित्व दिया गया है. साथ ही भोपाल स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सिंह सागर के नए कलेक्टर बनाए गए हैं.