उमरिया। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, और मास्क का नियमित रुप से प्रयोग करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. लेकिन आमजन उन निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है. जिससे कहीं न कहीं संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
इसी कड़ी में उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पाली नगरीय क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान कलेक्टर ने नगर के विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण कर जिन दुकानों में निर्धारित मात्रा से ज्यादा ग्राहक नजर आए उन दुकानों को सील करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए. वहीं कलेक्टर ने मास्क का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की हिदायत भी लोगों को दी.
राजस्व अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कपड़ा दुकान, घनश्याम गारमेंट्स संस्कार कलेक्शन सहित श्री राम भंडार होटल को तीन दिन के लिए सील कर दिया है. इस दौरान तहसीलदार एम पी विराट, नायब तहसीलदार राजेश पारस सहित राजस्व विभाग और नगर पालिका का अमला शामिल रहा.