उमरिया। रेत के अवैध कारोबार में दो लोगों की मौत हो गई. क्षेत्र में अलग-अलग जगह रेत परिवहन करते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों ही घटनाओं में ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए गंभीर आरोप हैं.
पहली घटना बिलासपुर पुलिस चौकी के करुआ गांव की है. जहां अपने ननिहाल आए 18 वर्षीय शिवकुमार यादव की ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और घंटों की मशक्कत के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा सका. जबकि दूसरी घटना चंदिया थाना के झाला गांव की है. जहां 18 वर्षीय अंकित सिंह हादसे का शिकार हो गया.दोनों ही घटनाओं में ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर अवैध परिवहन को कार्रवाई ना करने के गंभीर आरोप लगाए है.
वहीं पुलिस का भी ये मानना है कि माफिया के खिलाफ ज्यादा पड़ताल की जरूरत है. लेकिन पड़ताल क्यों नही हो रही इसका जबाब किसी के पास नहीं है. दोनों हादसो में रेत माफिया के ठेकेदार हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल पंहुचाने की बजाय ट्रैक्टर ट्रॉली को छिपाने में लगे रहे. जिसके चलते पीड़ितों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई.