ETV Bharat / state

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व घूमने जा रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़े, कहीं आप प्रीमियम डेज में तो नहीं जा रहे - उमरिया समाचार

पर्यटन के लिहाज से विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में टिकट की दरें बढ़ा दी गई हैं, इसके साथ ही भ्रमण के लिए वाहनों से घूमना भी महंगा हो गया है.

Bandhavgarh Tiger Reserve
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 8:05 PM IST

उमरिया। जिले के विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में भ्रमण करने के लिये सैलानियों को अब दोगुनी कीमत चुकानी होगी, सरकार ने इसमे भी बैकडोर उपाय का इस्तेमाल किया है, मतलब महीने में लगभग आधे दिनों को प्रीमियम दिवस घोषित कर दिया गया है.

पार्क में वाहनों से घूमना हुआ महंगा

इन दिनों में कोर क्षेत्र में पर्यटन के लिए वाहनों को अनुज्ञा पत्र शुल्क 1500 की बजाय अब 3000 रूपये और सिंगल सीट का 500 की बजाय 1000 रूपये शुल्क जमा करना होगा, जबकि विदेशी पर्यटकों से इसी कार्य का 6000 और 1000 रूपये वसूला जायेगा, यह आदेश अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाले आगामी सत्र से लागू हो जायेगा, स्थानीय लोगों का मानना है कि सरकार के इस निर्णय से स्वदेशी पर्यटकों पर भारी बोझ पड़ेगा.

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व

जारी किया गया चार्ट

इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी मध्यप्रदेश द्वारा बाकायदा पूरा एक चार्ट ही जारी कर दिया गया है, जिसमें अक्टूबर 2021 से जून 2022 तक चलने वाले पर्यटन सत्र के प्रत्येक महीने में पृथक-पृथक प्रीमियम दिनों का उल्लेख है.

बताया गया है कि इन दिनों में कोर क्षेत्र में भ्रमण करने वाले सैलानियों को दोगुनी फीस देनी होगी, जबकि अन्य दिनों में पार्क प्रवेश पर शुल्क पहले जैसा रहेगा.

ये होंगे प्रीमियम दिवस

प्रधान मुख्य वन संरक्षक के जारी पत्र के अनुसार अक्टूबर में 2, 3, 9 से 17, 23, 24, 30, 31, नवम्बर में 1 से 7, 13,14, 20, 21, 27, 28, दिसम्बर में 4, 5, 11, 12, 18 से 31, जनवरी में 1 से 9, 15, 16, 22, 23, 29, 30, फरवरी में 5, 6, 12, 13, 19, 20, 26, 27, मार्च में 5, 6, 12 से 20, 26, 27, अप्रैल में 2, 3, 9, 10 16, 17, 23, 24, 30, मई में 1, 7, 8, 14, 15, 21, 22, 28, 29 और जून में 4, 5, 11, 12, 18, 19, 25 के साथ 26 तारीख प्रीमियम दिवस घोषित किये गये हैं.

जैगुआ सफारी पार्क में बूढ़े बाघों को मिलेगा नया ठिकाना, पर्यटक भी आसानी से कर सकेंगे दीदार

भीड़ को नियंत्रित करने की कवायद

बांधवगढ़ की अपेक्षा प्रदेश के अन्य टाईगर रिजर्व और पार्कों में पर्यटन शुल्क काफी ज्यादा है, नये आदेश का उद्देश्य कोरोना काल में सैलानियों की भीड़ को नियंत्रित करना है, साथ ही इससे शासन को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी.

उमरिया। जिले के विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में भ्रमण करने के लिये सैलानियों को अब दोगुनी कीमत चुकानी होगी, सरकार ने इसमे भी बैकडोर उपाय का इस्तेमाल किया है, मतलब महीने में लगभग आधे दिनों को प्रीमियम दिवस घोषित कर दिया गया है.

पार्क में वाहनों से घूमना हुआ महंगा

इन दिनों में कोर क्षेत्र में पर्यटन के लिए वाहनों को अनुज्ञा पत्र शुल्क 1500 की बजाय अब 3000 रूपये और सिंगल सीट का 500 की बजाय 1000 रूपये शुल्क जमा करना होगा, जबकि विदेशी पर्यटकों से इसी कार्य का 6000 और 1000 रूपये वसूला जायेगा, यह आदेश अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाले आगामी सत्र से लागू हो जायेगा, स्थानीय लोगों का मानना है कि सरकार के इस निर्णय से स्वदेशी पर्यटकों पर भारी बोझ पड़ेगा.

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व

जारी किया गया चार्ट

इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी मध्यप्रदेश द्वारा बाकायदा पूरा एक चार्ट ही जारी कर दिया गया है, जिसमें अक्टूबर 2021 से जून 2022 तक चलने वाले पर्यटन सत्र के प्रत्येक महीने में पृथक-पृथक प्रीमियम दिनों का उल्लेख है.

बताया गया है कि इन दिनों में कोर क्षेत्र में भ्रमण करने वाले सैलानियों को दोगुनी फीस देनी होगी, जबकि अन्य दिनों में पार्क प्रवेश पर शुल्क पहले जैसा रहेगा.

ये होंगे प्रीमियम दिवस

प्रधान मुख्य वन संरक्षक के जारी पत्र के अनुसार अक्टूबर में 2, 3, 9 से 17, 23, 24, 30, 31, नवम्बर में 1 से 7, 13,14, 20, 21, 27, 28, दिसम्बर में 4, 5, 11, 12, 18 से 31, जनवरी में 1 से 9, 15, 16, 22, 23, 29, 30, फरवरी में 5, 6, 12, 13, 19, 20, 26, 27, मार्च में 5, 6, 12 से 20, 26, 27, अप्रैल में 2, 3, 9, 10 16, 17, 23, 24, 30, मई में 1, 7, 8, 14, 15, 21, 22, 28, 29 और जून में 4, 5, 11, 12, 18, 19, 25 के साथ 26 तारीख प्रीमियम दिवस घोषित किये गये हैं.

जैगुआ सफारी पार्क में बूढ़े बाघों को मिलेगा नया ठिकाना, पर्यटक भी आसानी से कर सकेंगे दीदार

भीड़ को नियंत्रित करने की कवायद

बांधवगढ़ की अपेक्षा प्रदेश के अन्य टाईगर रिजर्व और पार्कों में पर्यटन शुल्क काफी ज्यादा है, नये आदेश का उद्देश्य कोरोना काल में सैलानियों की भीड़ को नियंत्रित करना है, साथ ही इससे शासन को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी.

Last Updated : Aug 28, 2021, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.