उमरिया। जिले की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे वाहनों पर यातायात पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस की ओर से शुरू विशेष अभियान के तहत वाहनों के चालान काटे गए हैं. यातायात विभाग पुलिस ने 200 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये का शुल्क वसूला है.
यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने बताया कि अगर बिना नंबर के वाहन से कोई एक्सिडेंट हो जाए तो उसे ट्रेस करने में भारी परेशानी का सामना करना पडता है.जिसके चलते विभाग ने सतर्क अभियान चलाया हुआ है. जिसमें बिना नंबरों के वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिना नंबरों की गाड़ी पर कार्रवाई के दौरान जब तक उसमें गाडी नंबर नहीं डलवाया जाता है. तब तक वाहन को थाना से नहीं छोड़ा जाता है.
पुलिस के मुताबिक, कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं कि जिले में अधिकतर वाहनों पर नंबर प्लेट ना लगाने का प्रचलन तेज होता जा रहा है. जबकि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाला वाहन चलाना भी अपराध की श्रेणी में आता है. इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर शहर की सड़कों पर बिना नंबर वाले वाहनों को दौड़ाया जा रहा है. इस पर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है.