उमरिया। जिले में स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में पदस्थ ट्रेड आरक्षक मुकेश तिवारी ने अज्ञात कारणों की वजह से संतुष्टि भवन में तार के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस मामले की जानकारी दोपहर 2 बजे विभाग को मिली.
मृतक सिवनी जिले का बताया जा रहा है जो सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. वहीं हादसे के बाद एसडीओपी केके पांडेय और टीआई मौके पर पहुंचे, जहां आवश्यक कार्रवाई की गई, तो वहीं देर शाम एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.
एसडीओपी केके पाण्डेय ने बताया कि यह घटना सुसाइड ही है, जिसके बाद मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
फॉरेंसिक अधिकारी के अनुसार कोरोना काल में डाइनिंग भवन पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ है, जहां मृतक के साथ एक और आरक्षक की ड्यूटी हुआ करती थी. माना जा रहा है कि मृतक सुबह किसी अवसाद से ग्रस्त होकर डाइनिंग भवन पहुंचा होगा, जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया. वहीं डाइनिंग भवन के बाहर उसकी मोटरसाइकिल खड़ी है.
इस मामले में आरक्षक मुकेश तिवारी की मृत्यु के बाद प्रसूता पत्नी की डिलीवरी का अंतिम समय है, जो पूरे परिवार के लिए दुखद समय है.