उमरिया। मध्य प्रदेश में शासन द्वारा नारी सम्मान अभियान का संचालन किया जा रहा है. इसी के तहत जिले के पाली विकासखण्ड में शासकीय उमावि सुंदरदादर के छात्र-छात्राओं एवं पुलिस अमले ने संयुक्त रूप से बाजार में "सजग गुड्डी जागरूकता अभियान" से संबंधित रैली निकाली.
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने हाथ में पोस्टर, बैनर लिए नारी सम्मान के गीत का सामूहिक गायन गाया. कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के प्राचार्य विभू मिश्रा एवं उनके सहयोगियों का विशेष योगदान रहा.
उल्लेखनीय है कि उमरिया पुलिस लगातार 18 वर्षों से कम उम्र की कन्याओं के बीच में विद्यालयों के जरिए जाकर नारी शक्ति एवं जन जागरूकता अभियान के तहत लगातार उन्हें जागरूक कर रहे हैं. साथ ही पुलिस वाले महिलाओं पर होने वाले अपराधों के बारे में उन्हें जानकारी दे रहे हैं.