ETV Bharat / state

जिले के स्ट्रीट वेंडर्स ने प्रधानमंत्री मोदी का लाइव संवाद देखा, विधायक शिवनारायण सिंह भी रहे मौजूद - विधायक शिवनारायण सिंह

कोरोना संक्रमण के कारण फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले, फेरी लगाने वाले, रेहड़ी वाले लोगों की आजीविका पर संकट उत्पन्न हो गया था. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में इन परिवारों की आजीविका को पटरी पर लाने के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर स्व निधि आत्म निर्भर योजना का संचालन किया जा रहा है.

जिले के स्ट्रीट वेण्डर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई के संवाद को देखा
जिले के स्ट्रीट वेण्डर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई के संवाद को देखा
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:40 AM IST

उमरिया। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में गरीब परिवारों की आजीविका को पटरी पर लाने के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना का संचालन किया जा रहा है. योजना से मध्यप्रदेश में महज दो माह में एक लाख 40 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार को बधाई दी है साथ ही देश के अन्य राज्यों को भी इसका अनुकरण करने की बात कही है.

जिले के स्ट्रीट वेण्डर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई के संवाद को देखा
जिले के स्ट्रीट वेण्डर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई के संवाद को देखा

इस आशय से बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने आज नगर पालिका उमरिया द्वारा चौपाटी में पीएम स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि आत्म निर्भर निधि योजना के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करते हुए हितग्राहियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की.

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि आत्म निर्भर निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री के संवाद का लाइव प्रसारण जिले के सभी नगरीय निकायों में किया गया. लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि योजना के तहत कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन से फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले, ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले, फेरी लगाकर काम करने वाले लोगों के समक्ष आजीविका की समस्यां आ गई थी. ऐसे लोगों को चिन्हित कर खुद का व्यवसाय शुरु करने के लिए 10 हजार रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे वे पुनः व्यवसाय प्रारंभ कर सके.

कलेक्टर ने बताया कि नगर पालिका उमरिया द्वारा 510 प्रकरण सत्यापित कर बैंकों को भेजे गये थे. जिनमें से 395 प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं, साथ ही 250 प्रकरणों में वितरण की कार्रवाई की गई है. इस अवसर पर कलेक्टर ने अच्छा कार्य करने वाले कैनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया तथा यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधकों को सम्मानित भी किया.

उमरिया। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में गरीब परिवारों की आजीविका को पटरी पर लाने के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना का संचालन किया जा रहा है. योजना से मध्यप्रदेश में महज दो माह में एक लाख 40 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार को बधाई दी है साथ ही देश के अन्य राज्यों को भी इसका अनुकरण करने की बात कही है.

जिले के स्ट्रीट वेण्डर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई के संवाद को देखा
जिले के स्ट्रीट वेण्डर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई के संवाद को देखा

इस आशय से बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने आज नगर पालिका उमरिया द्वारा चौपाटी में पीएम स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि आत्म निर्भर निधि योजना के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करते हुए हितग्राहियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की.

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि आत्म निर्भर निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री के संवाद का लाइव प्रसारण जिले के सभी नगरीय निकायों में किया गया. लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि योजना के तहत कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन से फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले, ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले, फेरी लगाकर काम करने वाले लोगों के समक्ष आजीविका की समस्यां आ गई थी. ऐसे लोगों को चिन्हित कर खुद का व्यवसाय शुरु करने के लिए 10 हजार रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे वे पुनः व्यवसाय प्रारंभ कर सके.

कलेक्टर ने बताया कि नगर पालिका उमरिया द्वारा 510 प्रकरण सत्यापित कर बैंकों को भेजे गये थे. जिनमें से 395 प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं, साथ ही 250 प्रकरणों में वितरण की कार्रवाई की गई है. इस अवसर पर कलेक्टर ने अच्छा कार्य करने वाले कैनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया तथा यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधकों को सम्मानित भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.