ETV Bharat / state

स्वयं सेवी संस्था ने 350 गरीब परिवारों को वितरित की आवश्यक सामग्री - स्वयं सेवी संस्था

उमरिया जिले में स्वयंसेवी संस्था ने 350 गरीब परिवारों को बांटे कपड़े और राशन किट

essential materials to poor families
गरीब परिवारों को बांटी सामग्री
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 1:41 PM IST

उमरिया। जिले के करकेली जनपद पंचायत के आकाशकोट के करौंदी, बिरहुलिया, कटरिया सहित अन्य ग्रामों में स्वयं सेवी संस्था ने गरीब परिवारों का सहयोग किया .

विकास संवाद समिति भोपाल और गूंज के सहयोग से जेनिथ यूथ फाउंडेशन उमरिया ने 350 गरीब परिवारों को कपड़े और राशन किट का वितरण किया.

संस्था ने 350 गरीब परिवारों को गर्म कपड़े, कम्बल, बच्चों को खिलौने, 10 किलो चावल, 5 किलो दाल, दरी, दो मच्छरदानी वितरित की. जिले का आकाशकोट एरिया में लगभग 8 पंचायत और 30 गांव हैं. जहां आदिवासी आज भी पानी की कमी से जूझ रहे हैं. साथ ही इनके पास रोजगार का भी कोई साधन नहीं है.

उमरिया। जिले के करकेली जनपद पंचायत के आकाशकोट के करौंदी, बिरहुलिया, कटरिया सहित अन्य ग्रामों में स्वयं सेवी संस्था ने गरीब परिवारों का सहयोग किया .

विकास संवाद समिति भोपाल और गूंज के सहयोग से जेनिथ यूथ फाउंडेशन उमरिया ने 350 गरीब परिवारों को कपड़े और राशन किट का वितरण किया.

संस्था ने 350 गरीब परिवारों को गर्म कपड़े, कम्बल, बच्चों को खिलौने, 10 किलो चावल, 5 किलो दाल, दरी, दो मच्छरदानी वितरित की. जिले का आकाशकोट एरिया में लगभग 8 पंचायत और 30 गांव हैं. जहां आदिवासी आज भी पानी की कमी से जूझ रहे हैं. साथ ही इनके पास रोजगार का भी कोई साधन नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.