उमरिया। जिले के करकेली जनपद पंचायत के आकाशकोट के करौंदी, बिरहुलिया, कटरिया सहित अन्य ग्रामों में स्वयं सेवी संस्था ने गरीब परिवारों का सहयोग किया .
विकास संवाद समिति भोपाल और गूंज के सहयोग से जेनिथ यूथ फाउंडेशन उमरिया ने 350 गरीब परिवारों को कपड़े और राशन किट का वितरण किया.
संस्था ने 350 गरीब परिवारों को गर्म कपड़े, कम्बल, बच्चों को खिलौने, 10 किलो चावल, 5 किलो दाल, दरी, दो मच्छरदानी वितरित की. जिले का आकाशकोट एरिया में लगभग 8 पंचायत और 30 गांव हैं. जहां आदिवासी आज भी पानी की कमी से जूझ रहे हैं. साथ ही इनके पास रोजगार का भी कोई साधन नहीं है.