ETV Bharat / state

उमरिया: अवैध खनन पर राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी समेत दो ट्रक किए जब्त

उमरिया एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग ने अवैध उत्खनन करने वाले माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में विभाग ने दो ट्रक और एक जेसीबी को जब्त कर लिया है.

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 9:41 PM IST

जेसीबी समेत दो ट्रक किए जब्त

उमरिया। जिले में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगा पाने में खनिज अमला उदासीन रवैया अपनाये हुए है. सूत्रों की माने तो खनिज विभाग को अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर जानकारी भी दी जाती है, लेकिन कुम्भकरण की निंद्रा में सोए खनिज विभाग कार्यवाही के नाम से दूर भागते रहता है. हालांकि अब प्रशासन ने अवैध उत्खनन के एक ताजा मामले में कुछ चुस्ती जरूर दिखाई है.

राजस्व विभाग की कार्रवाई

दरअसल उमरिया जिले से महज चार किलोमीटर दूर बड़ेरी पंचायत अंतर्गत ठेकेदार द्वारा मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. जब इस बात की जानकारी बांधवगढ़ एसडीएम को दी गई तो उन्होंने राजस्व अमले को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया. इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर दबिश देकर दो हाईवा और एक जेसीबी को जब्त किया है.

अब ताजा मामले में कार्रवाई के बाद ये देखना भी लाजमी होगा की प्रशासन आगे भी इसी तरह कार्रवाई करेगा या फिर अपना पुराना ढर्रा ही दोहराएगा. क्योंकि जिले में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई तो की जाती है, लेकिन आरोपियो को कार्रवाई की पहले से ही सूचना हो जाती है और वे मौके से फरार हो जाते हैं.

उमरिया। जिले में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगा पाने में खनिज अमला उदासीन रवैया अपनाये हुए है. सूत्रों की माने तो खनिज विभाग को अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर जानकारी भी दी जाती है, लेकिन कुम्भकरण की निंद्रा में सोए खनिज विभाग कार्यवाही के नाम से दूर भागते रहता है. हालांकि अब प्रशासन ने अवैध उत्खनन के एक ताजा मामले में कुछ चुस्ती जरूर दिखाई है.

राजस्व विभाग की कार्रवाई

दरअसल उमरिया जिले से महज चार किलोमीटर दूर बड़ेरी पंचायत अंतर्गत ठेकेदार द्वारा मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. जब इस बात की जानकारी बांधवगढ़ एसडीएम को दी गई तो उन्होंने राजस्व अमले को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया. इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर दबिश देकर दो हाईवा और एक जेसीबी को जब्त किया है.

अब ताजा मामले में कार्रवाई के बाद ये देखना भी लाजमी होगा की प्रशासन आगे भी इसी तरह कार्रवाई करेगा या फिर अपना पुराना ढर्रा ही दोहराएगा. क्योंकि जिले में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई तो की जाती है, लेकिन आरोपियो को कार्रवाई की पहले से ही सूचना हो जाती है और वे मौके से फरार हो जाते हैं.

Intro:एंकर - जिले में नहीं थम रहा अवैध उत्खनन, खनिज विभाग को जानकारी देने के बाद भी समय से नहीं पहुंचा विभाग, एसडीएम को सूचित करने पर खनिज विभाग आया हरकत में, खनिज विभाग पर सांठ गांठ के लगे आरोप.


Body:वीओ - उमरिया जिले में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगा पाने में खनिज अमला उदासीन रवैया अपनाये हुए है. सूत्रों की माने तो खनिज विभाग को अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर जानकारी भी दी जाती है लेकिन कुम्भकरण की निंद्रा में सोए खनिज विभाग कार्यवाही के नाम से दूर भागते रहता है. दरअसल उमरिया जिले से महज चार किलोमीटर दूर बड़ेरी पंचायत अंतर्गत ठेकेदार द्वारा मुरुम का अवैध उत्खनन किया जा रहा था जिसे लेकर सूत्रों द्वारा खनिज अधिकारी राम सिंह उइके को जानकारी दी गई लेकिन साहब नहीं पहुंचे और तो और सूत्रों की माने तो साहब के कुछ नुमाईंदों ने विभागीय अमले की पहुंचने की सूचना भी संबंधित ठेकेदार को दे दिया जिससे अवैध कारोबार में संलग्न वाहन को मौके से फरार होने लगे.

बाइट 01 - शिव चरण प्रजापति (वाहन चालक)

वीओ 02 - खनिज विभाग द्वारा जब मामले को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा था तो अवैध उत्खनन की सूचना जैसे ही एसडीएम बांधवगढ़ नीलाम्बर मिश्रा को दी गई वैसे ही एसडीएम ने राजस्व और खनिज अमले को निर्देशित किया जिससे खनिज विभाग जागा और आखिरकार कई घण्टों के बाद विभाग के कुछ नुमाईंदे पहुंचे लेकिन उससे पहले Etv भारत की टीम और कुछ अन्य मीडियाकर्मी पहुंचे साथ ही राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच दबिश दी और दो हाईवा वाहन और जेसीबे जप्त किया.

बाइट 02 - नीलाम्बर मिश्रा (एसडीएम, बांधवगढ़)


Conclusion:वीओ 03 - एसडीएम के निर्देश के बाद भले ही खनिज विभाग सख्ते आते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया है लेकिन इसी तरह खनिज विभाग कई दफा लेट लतीफी के बाद अवैध उत्खनन करने वालों को मौके से फरार कराने में कोई कोताही नही बरतता है, लिहाजा इससे कहीं न कहीं ऐसे ही अवैध कारोबारियों के प्रति खनिज विभाग की बानगी देखने को मिलती है. अब देखना यह होगा कि खनिज विभाग जिले में लगातार हो रहे गौण खनिजो को रोकने में कितना कारगर साबित होता है या फिर खनिज विभाग ऐसे ही ठेकेदारों और अवैध कारोबारीयों के प्रति रिस्तेदारी निभाते चले जायेंगे.

उमरिया से विकाश शुक्ला Etv भारत मध्यप्रदेश.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.