ETV Bharat / state

देवी मां को खुश करने के लिए युवक ने उठाया खौफनाक कदम, काटी गर्दन - PANNA YOUNG MAN CUT HIS NECK

पन्ना से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है. माता बिजासन को प्रसन्न करने के लिए युवक ने अपनी बलि देने की कोशिश की.

PANNA YOUNG MAN CUT HIS NECK
मंदिर में युवक ने काटी अपनी गर्दन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 10:18 PM IST

Updated : Oct 11, 2024, 10:43 PM IST

पन्ना: जिले के धर्मपुर थाना अंतर्गत चौकी नरदहा ग्राम केवटपुर स्थित माता बिजासन के मंदिर में युवक ने गर्दन काट ली. युवक ने माता को खुश करने के लिए अपनी गर्दन चढ़ाने का प्रयास किया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि युवक 9 दिन से उपवास कर रहा था. उसने माता रानी को खुश करने के लिए ऐसा खौफनाक कदम उठाया है.

युवक ने काटी गर्दन

ग्राम भखुरी निवासी राजकुमार यादव केवटपुर गांव स्थित बिजासन माता के मंदिर पहुंचा. जहां उसने धारदार हथियार से खुद की गर्दन काटकर माता रानी को बलि चढ़ाने का प्रयास किया. गर्दन कटते ही वहां खून की तेज धार बहने लगी और युवक वहीं जमीन पर गिर पड़ा. इसकी जानकारी जैसे ही लगी पूरे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं मंदिर में चारों तरफ से भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में बजरंग बली का चमत्कार, सीढ़ियों से गिरा 5 साल का 'शिवाय', नहीं आई एक भी खरोंच

27 सालों से थाने में बंद थी देवी प्रतिमा, मालखाने से बाहर आईं तो लोगों ने माना चमत्कार

युवक की हालत स्थिर

धरमपुर थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि " केवटपुर गांव स्थित बिजासन माता के मंदिर में युवक ने खुद की बलि चढ़ाने की कोशिश की. जब यह घटना घटी, उस समय पुलिस पार्टी मंदिर के पास ही गश्ती पर थी. जैसे ही सूचना मिली तुरंत ही मैं खुद स्वयं पहुंचकर अपनी ही गाड़ी से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ पहुंचाया. जहां पर उसकी हालत ठीक है. उसने चाकू से गर्दन काटने की कोशिश की थी, लेकिन गर्दन के नार्मल टिशु ही कट सके. जिसकी वजह से ब्लडिंग तेज होने लगी थी. फिलहाल, युवक बात कर रहा है और उसकी स्थिति बेहतर है."

पन्ना: जिले के धर्मपुर थाना अंतर्गत चौकी नरदहा ग्राम केवटपुर स्थित माता बिजासन के मंदिर में युवक ने गर्दन काट ली. युवक ने माता को खुश करने के लिए अपनी गर्दन चढ़ाने का प्रयास किया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि युवक 9 दिन से उपवास कर रहा था. उसने माता रानी को खुश करने के लिए ऐसा खौफनाक कदम उठाया है.

युवक ने काटी गर्दन

ग्राम भखुरी निवासी राजकुमार यादव केवटपुर गांव स्थित बिजासन माता के मंदिर पहुंचा. जहां उसने धारदार हथियार से खुद की गर्दन काटकर माता रानी को बलि चढ़ाने का प्रयास किया. गर्दन कटते ही वहां खून की तेज धार बहने लगी और युवक वहीं जमीन पर गिर पड़ा. इसकी जानकारी जैसे ही लगी पूरे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं मंदिर में चारों तरफ से भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में बजरंग बली का चमत्कार, सीढ़ियों से गिरा 5 साल का 'शिवाय', नहीं आई एक भी खरोंच

27 सालों से थाने में बंद थी देवी प्रतिमा, मालखाने से बाहर आईं तो लोगों ने माना चमत्कार

युवक की हालत स्थिर

धरमपुर थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि " केवटपुर गांव स्थित बिजासन माता के मंदिर में युवक ने खुद की बलि चढ़ाने की कोशिश की. जब यह घटना घटी, उस समय पुलिस पार्टी मंदिर के पास ही गश्ती पर थी. जैसे ही सूचना मिली तुरंत ही मैं खुद स्वयं पहुंचकर अपनी ही गाड़ी से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ पहुंचाया. जहां पर उसकी हालत ठीक है. उसने चाकू से गर्दन काटने की कोशिश की थी, लेकिन गर्दन के नार्मल टिशु ही कट सके. जिसकी वजह से ब्लडिंग तेज होने लगी थी. फिलहाल, युवक बात कर रहा है और उसकी स्थिति बेहतर है."

Last Updated : Oct 11, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.