ETV Bharat / state

उमरिया: रेलवे अंडर पास में भरा बारिश का पानी, राहगीर परेशान

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में रेलवे द्वारा निर्माण कराए गए अंडर ब्रिज मार्ग बारिश के पानी से भर गया है. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस नेता रवि मिश्रा ने समस्या के निराकरण की मांग की है.

rain-water-filled-in-railway-underbridge-in-umaria
रेलवे अंडर पास में भरा पानी
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 2:24 AM IST

उमरिया। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में पिछले साल रेलवे विभाग द्वारा बनाया गया अंडरब्रिज मार्ग अब आमजन की परेशानी का सबब बन गया है. जहां बारिश के दिनों में लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है.

दरअसल रेलवे द्वारा दो अंडरब्रिज निर्माण किए गए हैं. जिनमें बारिश का पानी भर जाता है. जिससे पैदल और वाहनों के माध्यम से आवागमन करने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन इस ओर ना तो स्थानीय जिम्मेदार प्रशासन का ध्यान है और ना ही रेल प्रशासन आम जनता की मूलभूत सुविधा को लेकर ध्यान दे रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत भी की गई लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. गौरतलब है कि इन दोनों ब्रिज से करीब 25 ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर के चार वार्ड के रहवासी आवागमन करते हैं. साथ ही बाजार की मुख्य मार्ग को जोड़ने का यही मात्र दो साधन है. इस संबंध में कांग्रेस नेता रवि मिश्रा, व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल, समाजसेवी राजा दास ने स्थानीय और रेलवे प्रशासन से इस सम्बंध में आमजन की समस्या का निराकरण करने की मांग की है.

उमरिया। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में पिछले साल रेलवे विभाग द्वारा बनाया गया अंडरब्रिज मार्ग अब आमजन की परेशानी का सबब बन गया है. जहां बारिश के दिनों में लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है.

दरअसल रेलवे द्वारा दो अंडरब्रिज निर्माण किए गए हैं. जिनमें बारिश का पानी भर जाता है. जिससे पैदल और वाहनों के माध्यम से आवागमन करने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन इस ओर ना तो स्थानीय जिम्मेदार प्रशासन का ध्यान है और ना ही रेल प्रशासन आम जनता की मूलभूत सुविधा को लेकर ध्यान दे रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत भी की गई लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. गौरतलब है कि इन दोनों ब्रिज से करीब 25 ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर के चार वार्ड के रहवासी आवागमन करते हैं. साथ ही बाजार की मुख्य मार्ग को जोड़ने का यही मात्र दो साधन है. इस संबंध में कांग्रेस नेता रवि मिश्रा, व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल, समाजसेवी राजा दास ने स्थानीय और रेलवे प्रशासन से इस सम्बंध में आमजन की समस्या का निराकरण करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.