उमरिया। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में पिछले साल रेलवे विभाग द्वारा बनाया गया अंडरब्रिज मार्ग अब आमजन की परेशानी का सबब बन गया है. जहां बारिश के दिनों में लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है.
दरअसल रेलवे द्वारा दो अंडरब्रिज निर्माण किए गए हैं. जिनमें बारिश का पानी भर जाता है. जिससे पैदल और वाहनों के माध्यम से आवागमन करने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन इस ओर ना तो स्थानीय जिम्मेदार प्रशासन का ध्यान है और ना ही रेल प्रशासन आम जनता की मूलभूत सुविधा को लेकर ध्यान दे रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत भी की गई लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. गौरतलब है कि इन दोनों ब्रिज से करीब 25 ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर के चार वार्ड के रहवासी आवागमन करते हैं. साथ ही बाजार की मुख्य मार्ग को जोड़ने का यही मात्र दो साधन है. इस संबंध में कांग्रेस नेता रवि मिश्रा, व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल, समाजसेवी राजा दास ने स्थानीय और रेलवे प्रशासन से इस सम्बंध में आमजन की समस्या का निराकरण करने की मांग की है.