उमरिया। जिले की उपजेल से एक कैदी अचानक फरार हो गया. जिससे सायरन बजने लगा और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी बीच जेल बिल्डिंग के पीछे मोहल्ले में रहने वाले युवक हेमन्त सिंह ने कैदी का पीछा किया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
कैदी के भागते ही हेमंत भी अपने छत से कूद कर कैदी के पीछे भागा. वहीं पुलिस ने भी कैदी का पीछा किया. इस दौरान कैदी झाड़ियों में छिप गया. तभी युवक ने उसे देख लिया, जिससे कैदी भागने लगा और कुछ दूर भागने के बाद थक कर लेट गया. जिसके बाद युवक ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
एसडीओपी केके पांडेय बताया कि कैदी रमेश उर्फ रब्बा यादव नरवार गांव का रहने वाला है. जिसे अपराध क्रमांक 498/19 धारा 302, 34 आई पी सी के तहत नवम्बर में सजा सुनाई गई है. जो कि बीती रात दिवाल फांदकर भाग गया. कैदी दीवार फांदकर कैसे भागा इसकी पुलिस जांच की जाएगी.