उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक महीने के अंदर पांच बाघों की मौत पर सियासत शुरु हो गई है. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, जबकि इस मुद्दे पर उन्होंने वन मंत्री और चीफ सेक्रेटरी को पत्र भी लिखा है, साथ ही राज्यपाल से मुलाकात भी की है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल का कहना है कि बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट में पांच बाघ शावक और एक बाघिन की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. पूरे प्रदेश में कहीं भी बाघों fकी मौत नहीं हुई. सिर्फ बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट में ही आखिर क्यों बाघों की मौत हो रही है. इसके पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय गिरोह तो नहीं काम कर रहा है. इसलिए उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
इस मुद्दे को लेकर वह वन मंत्री और चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिख चुके हैं. वहीं प्रतिनिधिमंडल की मांग है कि जो सालों से फारेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी तैनात हैं, उन्हें हटाया जाए.