उमरिया। जिले में लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोई भी सीनियर सिटीजन को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने जिले में सीनियर सिटीजन को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली है. इतना ही नहीं उनकी आवश्यकता की पूर्ती के लिए राशन की व्यवस्था के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे है. साथ ही जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी सीनियर सिटीजन को चिन्हित कर उनके राशन की व्यवस्था करने की बात कही है.
वृद्ध हो रहे परेशान
15 मई को ग्राम टिकरिया थाना नौरोजाबाद क्षेत्र में एक दुखद मामला सामने आया. 62 वर्षीय माखन सिहं ने थाने में अपने ही बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बुजुर्ग ने पत्नी और बेटे की साथ में रहने की बात कही. साथ ही बताया की बुजुर्ग की पत्नी की तबीयत काफी दिनों से खराब है. और जब बेटे से मां का इलाज कराने के लिए कहा तो बेटे ने इलाज कराने से मना करते हुए वृद्ध को घर से बाहर निकाल दिया. बुजुर्ग बेसहारा भटकता हुआ ग्राम कौंडिया में रुका और शिकायत करने थाने पहुंचा. जहां पहले बुजुर्ग को चाय-नाश्ता देने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की और हर संभव मदद करने की बात कही.
बेटे के खिलाफ किया केस दर्ज
फरियादी की रिपोर्ट पर वृध्द के साथ मारपीट करने और घर से निकालने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 201/2021 के तहत कई धाराओं में बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं वृध्द को तत्काल मेडिकल सहायता दी गई और खाने के लिए राशन की व्यवस्था करने के साथ सुरक्षित उनके घर पहुंचाया.