उमरिया। एमपी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बावजूद इसके लोग जिले में बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. जिले में लगातार कोरोना मरीजों के मामले में वृद्धि हो रही है.
कोरोना वायरस की दस्तक के बाद शहर भर में नगर पालिका, पुलिस और राजस्व की टीम ने संयुक्त रुप से बिना मास्क लगाये लोगों पर कार्रवाई की थी, लेकिन अब कार्रवाई नहीं होने पर बाजार आने वाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निवासरत लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर खुलेआम घूमते नजर आने लगे हैं.
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के प्रकरणों की संख्या बढ़ती जा रही है. वर्तमान में जो प्रकरण सामने आए हैं उनमें अधिकांश प्रकरण कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे आए लोग हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावित व्यक्ति के चिन्हित हो जाने पर संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों का दायित्व है कि वे कोरोना संक्रमण की जांच होने तक स्वयं एवं अपने परिवारजनों को घर में ही क्वारेटाईन कर लें.
कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जब भी भ्रमण में जाएं तो कंटेनमेंट क्षेत्र का भ्रमण करें और ये देखें कि कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं, जिन लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई करें.
सीईओ जिला पंचायत ने स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कंटेनमेंट क्षेत्र में वे नियमों का पालन कराने हेतु अपने स्तर से किसी व्यक्ति की ड्यूटी लगाएं.