उमरिया। ओद्योगिक व दर्शनीय स्थल के नाम से पूरे देश-प्रदेश में विख्यात पाली, वहां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीते कई सालों से भगवान भरोसे चल रहा है. पाली के इस बीस बिस्तर वाले अस्पताल में मरीज दूर-दूर से आते तो जरूर है पर उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ता है. सरकार एक ओर आम जनता को भरपूर स्वास्थ्य लाभ योजना प्रदान करने की बात करती है. वहीं कुछ जिम्मेदार जनप्रतितिनिधियों और अधिकारियों की लापरवाही से वह तमाम वादे खोखला साबित होते नजर आ रहे है.
जब इस संबंध में सामुदायिक केंद्र में मौजूद कुछ मरीजों से बात की गई तो मरीजों ने यहां की खस्ताहाल व्यवस्था के बारे में बताया. वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने जल्द समस्या हल कराने की बात कही. मामले में यहां के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जानकी मिश्रा और बीएमओ डॉक्टर व्हीके जैन ने भी इस बात को माना है कि जिले पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी की वजह से व्यवस्थाएं ठीक नहीं है. बता दें, कि यहां बीते साल करोड़ो की लागत से अस्पताल के दो आलीशान भवन बनवाए गए, उनमें मशीनें भी लगवाई गई जो अब धूल खाते नजर आ रही है.