उमरिया। नेहरू युवा केंद्र उमरिया कार्यालय में आयोजित कैच द रेन अभियान का शुभारंभ किया गया. जिसमें नेहरू व केंद्र के जिला युवा समंवयक आदित्य सिंह शामिल हुए.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल जीवन की सबसे बड़ी जरूरत है. जल बिना जीवन रहित जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. हमें बरसात के जल का भविष्य के लिए संक्षिप्त करना होगा हम अगर जल की कीमत को नहीं समझे तो हमें इसके गंभीर परिणाम झेलने पड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों एवं शहर इलाकों में हमें जल के महत्व से समाज को परिचित कराना होगा. अगर हमने जल संचय नहीं किया तो भविष्य में हमें पीने के लिए शुद्ध पानी मिलना भी मुश्किल हो जाएगा.