उमरिया। ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उमरिया के बांधवंगढ़ में 5 दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी चित्रकार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को शुरू हुए इस शिविर में ललित कला अकादमी के अध्यक्ष वरिष्ठ चित्रकार डॉ उत्तम पचारणे, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी सहित संयोजक आशीष स्वामी और जनजातीय चित्रकार मौजूद रहे. शिविर में जनजातिय चित्रकारों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
5 दिवसीय आदिवासी चित्रकला शिविर में स्थानीय चित्रकारों के साथ मंडला, डिंडोरी और प्रदेश के अन्य जिलों के जनजातीय चित्रकारों ने हिस्सा लिया और चित्रकारी के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया. कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने इस आयोजन को क्षेत्रीय जनजातिय प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर बताया है.
संयोजक चित्रकार आशीष स्वामी की माने तो चित्रकला शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनजातीय चित्रकारों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. समाज मे पिछड़ी मानी जाने वाली जनजातीय चित्रकला को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने ललित कला अकादमी का यह आयोजन महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्राकृतिक वातावरण में आदिवासियों द्वारा कला का अभ्यास और प्रदर्शन से आगामी समय मे जनजातिय कला को नया आयाम मिलेगा.