उमरिया। बिरसिंहपुर पाली में स्थित बाबू लाइन कॉलोनी का शिव मंदिर उस समय कौतूहल का विषय बन गया जब सोमवार को कुछ लोगों ने शिव जी के नंदी को पानी पीते पाया. धीरे-धीरे ये बात इलाके में फैल गई और कई लोग यहां नंदी को पानी पिलाने के लिए पहुंचे, हलांकी देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण काफी कम ही लोग पहुंच पाए.
बाबू लाइन कालोनी में निवास करने वाले चंदा वर्मन के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि शिव मंदिर में नन्दी जल ग्रहण कर रहे हैं, जहां उनकी बच्ची ने चम्मच के जरिए पानी पिलाया तो बात सही निकली. चंदा वर्मन ने बताया कि सुबह स्नान करने के बाद जब उन्होंने खुद अपने हांथ से नंदी को चम्मच से जल अर्पित किया तो नंदी महाराज ने जल ग्रहण किया.
नंदी के पानी पीने की बात जब आसपास फैली तो अन्य लोगों ने भी जल अर्पित कराना शुरू कर दिया. बताया गया है कि कुछ लोगों ने अपने घरों में स्थापित शिव मंदिर में नंदी को जल अर्पित कराना चाहते थे लेकिन वहां ये सब देखने को नहीं मिली. क्षेत्र के लोग इसे शिव जी का चमत्कार मानकर आराधना में जुटे हुए हैं. जिससे यह स्थल अब प्रमुख स्थल के रूप में देखा जा रहा है.