ETV Bharat / state

बिरसिंहपुर पाली के इस मंदिर में नंदी पी रहे हैं पानी, भक्तों का आना जारी - बिरसिंहपुर पाली में अंधविश्वास से जुड़ा का एक मामला

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में अंधविश्वास से जुड़ा का एक मामला सामने आया है. यहां भगवान भोलेनाथ की सवारी नंदी की मूर्ति को पानी पिलाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, उनका कहना है कि यहां भगवान नंदी पानी पी रहे हैं.

Nandi is drinking water in this temple of Birsinghpur Pali
इस मंदिर में नंदी पी रहे हैं पानी
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 8:45 PM IST

उमरिया। बिरसिंहपुर पाली में स्थित बाबू लाइन कॉलोनी का शिव मंदिर उस समय कौतूहल का विषय बन गया जब सोमवार को कुछ लोगों ने शिव जी के नंदी को पानी पीते पाया. धीरे-धीरे ये बात इलाके में फैल गई और कई लोग यहां नंदी को पानी पिलाने के लिए पहुंचे, हलांकी देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण काफी कम ही लोग पहुंच पाए.

इस मंदिर में नंदी पी रहे हैं पानी

बाबू लाइन कालोनी में निवास करने वाले चंदा वर्मन के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि शिव मंदिर में नन्दी जल ग्रहण कर रहे हैं, जहां उनकी बच्ची ने चम्मच के जरिए पानी पिलाया तो बात सही निकली. चंदा वर्मन ने बताया कि सुबह स्नान करने के बाद जब उन्होंने खुद अपने हांथ से नंदी को चम्मच से जल अर्पित किया तो नंदी महाराज ने जल ग्रहण किया.

नंदी के पानी पीने की बात जब आसपास फैली तो अन्य लोगों ने भी जल अर्पित कराना शुरू कर दिया. बताया गया है कि कुछ लोगों ने अपने घरों में स्थापित शिव मंदिर में नंदी को जल अर्पित कराना चाहते थे लेकिन वहां ये सब देखने को नहीं मिली. क्षेत्र के लोग इसे शिव जी का चमत्कार मानकर आराधना में जुटे हुए हैं. जिससे यह स्थल अब प्रमुख स्थल के रूप में देखा जा रहा है.

उमरिया। बिरसिंहपुर पाली में स्थित बाबू लाइन कॉलोनी का शिव मंदिर उस समय कौतूहल का विषय बन गया जब सोमवार को कुछ लोगों ने शिव जी के नंदी को पानी पीते पाया. धीरे-धीरे ये बात इलाके में फैल गई और कई लोग यहां नंदी को पानी पिलाने के लिए पहुंचे, हलांकी देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण काफी कम ही लोग पहुंच पाए.

इस मंदिर में नंदी पी रहे हैं पानी

बाबू लाइन कालोनी में निवास करने वाले चंदा वर्मन के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि शिव मंदिर में नन्दी जल ग्रहण कर रहे हैं, जहां उनकी बच्ची ने चम्मच के जरिए पानी पिलाया तो बात सही निकली. चंदा वर्मन ने बताया कि सुबह स्नान करने के बाद जब उन्होंने खुद अपने हांथ से नंदी को चम्मच से जल अर्पित किया तो नंदी महाराज ने जल ग्रहण किया.

नंदी के पानी पीने की बात जब आसपास फैली तो अन्य लोगों ने भी जल अर्पित कराना शुरू कर दिया. बताया गया है कि कुछ लोगों ने अपने घरों में स्थापित शिव मंदिर में नंदी को जल अर्पित कराना चाहते थे लेकिन वहां ये सब देखने को नहीं मिली. क्षेत्र के लोग इसे शिव जी का चमत्कार मानकर आराधना में जुटे हुए हैं. जिससे यह स्थल अब प्रमुख स्थल के रूप में देखा जा रहा है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.