ETV Bharat / state

MP Umaria: राज्यपाल बोले-सभी लोग मिलकर आदिवासी बाहुल्य जिलों में सिकलसेल बीमारी का खात्मा करें

राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन में शामिल हुए. इस मौके पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि सिकलसेल और टीबी मुक्त प्रदेश बनाने में सभी लोग सहभागी बनें. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिले को अनेक सौगातें दीं.

MP Umaria State Level Employment Day
राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले में
author img

By

Published : May 25, 2023, 7:13 AM IST

उमरिया। राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन में शामिल हुए. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1309 एमएसएमई इकाइयों को 271 करोड़ 41 लाख रुपये का अनुदान और 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में 2114 करोड़ 48 लाख रुपये के लोन उपलब्ध कराने की प्रतीकात्मक शुरूआत की. कार्यक्रम में 388 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया गया. मुख्यमंत्री ने स्व-रोजगार से जुड़े सागर, ग्वालियर, उज्जैन और मंडला जिले के युवाओं से वर्चुअली संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया. मुख्यमंत्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया.

सिकलसेल बीमारी पर चिंता : इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत से सिकलसेल एनीमिया एवं टीबी के उन्मूलन का संकल्प लिया है. इस जनहितकारी संकल्प को सफल बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होंगे. विशेषकर जनजातीय बहुल 20 ज़िले जो इस रोग से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं, वहां इसकी जांच प्रारंभ की जा चुकी है. सभी नागरिक अपनी जांच अवश्य कराएं. केंद्र सरकार द्वारा आनुवांशिक सिकलसेल एनीमिया के लिए वर्ष 2047 एवं टीबी उन्मूलन के लिए वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है. राज्यपाल ने कहा कि टीबी रोग को छुपाये नहीं, लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें.

राज्य सरकार के कामों की सराहना : राज्यपाल पटेल ने कहा ग्रामीण विकास की केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश सदैव अव्वल रहता है. उन्होंने शासन द्वारा महिलाओं के लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों को सरकारी ख़रीद में प्राथमिकता देने के निर्णय की सराहना की. साथ ही मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में प्रथम रहने पर राज्य सरकार को बधाई दी. राज्यपाल ने लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की सराहना की. राज्य सरकार ने जल, जंगल एवं ज़मीन पर जनजातीय समाज के पारंपरिक अधिकारों को सशक्त बनाने के लिए जनजातीय बहुल 20 ज़िलों के 11 हज़ार 457 ग्रामों में पेसा एक्ट लागू कर दिया है.

सीएम बोले-महिलाओं को सशक्त बनाएंगे : मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई गई है. योजना से बहनें लाभ लेकर आत्मनिर्भर होंगी और उनकी छोटी-छोटी आर्थिक जरूरतें पूरी हो सकेंगी. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने बहनों को पंचायतों और नगरीय निकायों में समुचित प्रतिनिधित्व मिले, इसके लिए आरक्षण का प्रावधान किया.वहीं, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं है. उमरिया जिले की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं पद्मश्री पुरस्कार से विभूषित चित्रकार जोधइया बाई ने राज्यपाल पटेल तथा मुख्यमंत्री चौहान को स्व-निर्मित पेंटिंग भेंट की. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जोधइया बाई का शाल-श्रीफल से सम्मान किया.

  1. राज्यपाल मंगू भाई पटेल की छात्रों को नसीहत - पिज्जा बर्गर को न कहें, घरेलू औषधियों का इस्तेमाल करें
  2. भाई पटेल बोले- देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अहम योगदान

मुख्यमंत्री ने दी अनेक सौगातें : मुख्यमंत्री चौहान ने उमरिया जिले को अनेक सौगातें दी. उन्होंने बिलासपुर में डिग्री कॉलेज, पिनौरा एवं निगहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन, आकाशकोट में शंकर शाह, शबरी माता तथा महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने, अमरपुर एवं बरबसपुर को तहसील का दर्जा देने, मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा इंदवार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन, भरेवा में महाविद्यालय और जिला मुख्यालय उमरिया में हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ग्राम विलाईकापर से आये गरीब परिवार के बच्चों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिये.

उमरिया। राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन में शामिल हुए. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1309 एमएसएमई इकाइयों को 271 करोड़ 41 लाख रुपये का अनुदान और 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में 2114 करोड़ 48 लाख रुपये के लोन उपलब्ध कराने की प्रतीकात्मक शुरूआत की. कार्यक्रम में 388 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया गया. मुख्यमंत्री ने स्व-रोजगार से जुड़े सागर, ग्वालियर, उज्जैन और मंडला जिले के युवाओं से वर्चुअली संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया. मुख्यमंत्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया.

सिकलसेल बीमारी पर चिंता : इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत से सिकलसेल एनीमिया एवं टीबी के उन्मूलन का संकल्प लिया है. इस जनहितकारी संकल्प को सफल बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होंगे. विशेषकर जनजातीय बहुल 20 ज़िले जो इस रोग से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं, वहां इसकी जांच प्रारंभ की जा चुकी है. सभी नागरिक अपनी जांच अवश्य कराएं. केंद्र सरकार द्वारा आनुवांशिक सिकलसेल एनीमिया के लिए वर्ष 2047 एवं टीबी उन्मूलन के लिए वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है. राज्यपाल ने कहा कि टीबी रोग को छुपाये नहीं, लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें.

राज्य सरकार के कामों की सराहना : राज्यपाल पटेल ने कहा ग्रामीण विकास की केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश सदैव अव्वल रहता है. उन्होंने शासन द्वारा महिलाओं के लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों को सरकारी ख़रीद में प्राथमिकता देने के निर्णय की सराहना की. साथ ही मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में प्रथम रहने पर राज्य सरकार को बधाई दी. राज्यपाल ने लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की सराहना की. राज्य सरकार ने जल, जंगल एवं ज़मीन पर जनजातीय समाज के पारंपरिक अधिकारों को सशक्त बनाने के लिए जनजातीय बहुल 20 ज़िलों के 11 हज़ार 457 ग्रामों में पेसा एक्ट लागू कर दिया है.

सीएम बोले-महिलाओं को सशक्त बनाएंगे : मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई गई है. योजना से बहनें लाभ लेकर आत्मनिर्भर होंगी और उनकी छोटी-छोटी आर्थिक जरूरतें पूरी हो सकेंगी. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने बहनों को पंचायतों और नगरीय निकायों में समुचित प्रतिनिधित्व मिले, इसके लिए आरक्षण का प्रावधान किया.वहीं, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं है. उमरिया जिले की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं पद्मश्री पुरस्कार से विभूषित चित्रकार जोधइया बाई ने राज्यपाल पटेल तथा मुख्यमंत्री चौहान को स्व-निर्मित पेंटिंग भेंट की. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जोधइया बाई का शाल-श्रीफल से सम्मान किया.

  1. राज्यपाल मंगू भाई पटेल की छात्रों को नसीहत - पिज्जा बर्गर को न कहें, घरेलू औषधियों का इस्तेमाल करें
  2. भाई पटेल बोले- देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अहम योगदान

मुख्यमंत्री ने दी अनेक सौगातें : मुख्यमंत्री चौहान ने उमरिया जिले को अनेक सौगातें दी. उन्होंने बिलासपुर में डिग्री कॉलेज, पिनौरा एवं निगहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन, आकाशकोट में शंकर शाह, शबरी माता तथा महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने, अमरपुर एवं बरबसपुर को तहसील का दर्जा देने, मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा इंदवार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन, भरेवा में महाविद्यालय और जिला मुख्यालय उमरिया में हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ग्राम विलाईकापर से आये गरीब परिवार के बच्चों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.