ETV Bharat / state

Umaria Murder Case: जादू-टोने की शंका में हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

उमरिया जिले के बकोली गांव में पेड़ पर लटके मिले शव का राज पुलिस ने खोल दिया है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवक की हत्या जमीनी विवाद के साथ ही जादू-टोने के शक में की गई.

Umaria Murder Case
जादू-टोने की शंका में हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 10:24 AM IST

उमरिया। जिले के पाली (बिरसिंहपुर) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकेली मे गत दिवस पेड़ पर लटके मिले शव के मामले मे पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गत 22 जून की रात करीब साढ़े 8 बजे रामचंद्र सिंह गौड़ निस्तार के लिये घर से निकला था. जो रातभर घर वापस नहीं आया. सुबह परिजनों द्वारा तलाश करने पर रामचंद्र का शव उसी के रिश्तेदार के खेत मे एक पेड़ पर लटकता मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पाली पुलिस ने पाया कि मृतक की पीठ, कमर व गर्दन पर चोट के निशान थे.

ऐसे मिला हत्या का सुराग : पुलिस जांच के दौरान मृतक की पत्नी बिलसिया बाई, भाई विजय सिंह, पिता रामजियावन तथा मां मंती बाई ने बताया कि रामचंद्र का चंद्रभान सिंह के परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था. उसके लडके कृष्णा सिंह व ओंकार सिंह उससे रंजिश रखते थे. परिवारजनों के कथन एवं प्रारंभिक मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कृष्णा सिंह, ओंकार सिंह एवं अन्य के विरुद्ध धारा 302, 201, 120 बी का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. पुलिस ने आरोपी कृष्णा सिंह व ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने जुटाए सबूत : आरोपियों ने बताया कि उनका रामचंद्र गोंड से जमीनी विवाद चल रहा था. साथ ही उसके जादू-टोने के कारण आरोपियों के मां की मृत्यु हो गई थी, तभी से वे रामचंद्र को मारने की योजना बना रहे थे. घटना की रात जब रामचंद्र निस्तार के लिये गया, उसी समय कृष्णा सिंह, ओमकार सिंह ने ग्राम अमोदा से आये रिश्तेदार सूर्यभान व परशुराम सिंह के साथ मिल कर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जब रामचन्द्र की मौत हो गई तो सबने मिलकर उसके शव को पेड़ से लटका दिया एवं मोटरसाइकिल से बसाड नदी जाकर अपने कपड़े, लोहे की रॉड आदि को छिपा दिया. आरोपी की निशानदेही पर कपड़े, लोहे की रॉड जब्त कर चारों आरोपी ओमकार सिंह गोड, कृष्णा सिंह गोड, सूर्यभान सिंह गोड, परशुराम गोड को गिरफ्तार किया गया.

उमरिया। जिले के पाली (बिरसिंहपुर) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकेली मे गत दिवस पेड़ पर लटके मिले शव के मामले मे पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गत 22 जून की रात करीब साढ़े 8 बजे रामचंद्र सिंह गौड़ निस्तार के लिये घर से निकला था. जो रातभर घर वापस नहीं आया. सुबह परिजनों द्वारा तलाश करने पर रामचंद्र का शव उसी के रिश्तेदार के खेत मे एक पेड़ पर लटकता मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पाली पुलिस ने पाया कि मृतक की पीठ, कमर व गर्दन पर चोट के निशान थे.

ऐसे मिला हत्या का सुराग : पुलिस जांच के दौरान मृतक की पत्नी बिलसिया बाई, भाई विजय सिंह, पिता रामजियावन तथा मां मंती बाई ने बताया कि रामचंद्र का चंद्रभान सिंह के परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था. उसके लडके कृष्णा सिंह व ओंकार सिंह उससे रंजिश रखते थे. परिवारजनों के कथन एवं प्रारंभिक मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कृष्णा सिंह, ओंकार सिंह एवं अन्य के विरुद्ध धारा 302, 201, 120 बी का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. पुलिस ने आरोपी कृष्णा सिंह व ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने जुटाए सबूत : आरोपियों ने बताया कि उनका रामचंद्र गोंड से जमीनी विवाद चल रहा था. साथ ही उसके जादू-टोने के कारण आरोपियों के मां की मृत्यु हो गई थी, तभी से वे रामचंद्र को मारने की योजना बना रहे थे. घटना की रात जब रामचंद्र निस्तार के लिये गया, उसी समय कृष्णा सिंह, ओमकार सिंह ने ग्राम अमोदा से आये रिश्तेदार सूर्यभान व परशुराम सिंह के साथ मिल कर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जब रामचन्द्र की मौत हो गई तो सबने मिलकर उसके शव को पेड़ से लटका दिया एवं मोटरसाइकिल से बसाड नदी जाकर अपने कपड़े, लोहे की रॉड आदि को छिपा दिया. आरोपी की निशानदेही पर कपड़े, लोहे की रॉड जब्त कर चारों आरोपी ओमकार सिंह गोड, कृष्णा सिंह गोड, सूर्यभान सिंह गोड, परशुराम गोड को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.