ETV Bharat / state

MP Umaria : BJP की यात्रा के लिए कचरा वाहन को ही विकास रथ बना दिया - बीजेपी की विकास यात्रा हंसी का पात्र

बड़े जोर-शोर से बीजेपी ने विकास यात्रा की तैयारियों का बाजा बजाया. लेकिन उमिरया में बीजेपी की विकास यात्रा हंसी का पात्र बन गई. हालत यह रही कि कचरा वाहन को विकास रथ यात्रा का रूप दिया गया. इस पर बीजेपी के ही कुछ नेता सवाल उठा रहे हैं.

Garbage vehicle converted into vikas rath
बीजेपी की विकास यात्रा हंसी का पात्र
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 3:57 PM IST

बीजेपी की विकास यात्रा हंसी का पात्र

उमरिया। पूरे मध्यप्रदेश में 5 फरवरी से राज्य सरकार की विकास यात्रा सभी जिलों से आरंभ हुई. चुनावी वर्ष में प्रदेश की भाजपा सरकार और चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के ये यात्रा पूरी तैयारियों के साथ शुरू की जानी थी. जिसमें अत्याधुनिक एलईडी के साथ विकास योजनाओं के बैनर पोस्टर से लबरेज रथ वाहन को हरी झंडी दिखाई जानी थी. विकास यात्रा के रथ में केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन फ्लैक्स बैनर से किया जाना था. सप्ताह भर पूर्व से जिला स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही थी. लेकिन लेकिन उमरिया जिला मुख्यालय में बीजेपी ऐसा करने में नाकाम रही.

Garbage vehicle converted into vikas rath
बीजेपी की विकास यात्रा हंसी का पात्र

नेताओं व अफसरों की लापरवाही उजागर : उमरिया में राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण विकास यात्रा नेताओं व अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई. नगर में कचरा उठाने वाले वाहन से विकास यात्रा की शुरुआत की गई, जिसमें फूलमाला के साथ महज विकास यात्रा का एक पोस्टर चिपका हुआ था. मीडिया ने सवाल उठाया तो जिम्मेदार अफसरों ने कचरा वाहन से पोस्टर और फूल उतारकर दूसरे वाहन में टांग दिए और यात्रा को हरी झंडी दिखा दी गई. वहीं जब बांधवगढ के भाजपा विधायक शिवनारायण सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी हैरान कर देने वाला जवाब देते हुए बताया कि विकास यात्रा में रथ या कोई वाहन है, इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है.

नए आयाम स्थापित करेगी विकास यात्रा, गरीबों और जनता के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे- CM शिवराज

अनदेखी से पार्षद नाराज : इससे ये बात साफ हो गई कि विकास यात्रा की शुरुआत में अधिकारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ गई. 20 दिन चलने वाली इस यात्रा में जनता को अपेक्षित लाभ मिलेगा या नहीं, इसमें संदेह के बादल हैं. खास बात यह है कि विकास यात्रा में भाजपा के पार्षद ही निराश दिखे. वार्ड के पार्षद ही अधिकारियों की तानाशाही का शिकार हो गए. जबकि पार्षद सुशील रैदास संत रविदास जी के विशेष अनुयायी हैं, लेकिन न तो उनका नाम कार्ड में है और न ही मंच पर कुर्सी में नाम मिला. बाद में उन्हें मंच पर बुलाया गया. इस उपेक्षा को लेकर पार्षद ने स्वयं अपने अपमान की बात कही है. पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि पूर्व में भाजपा ने जिन नेताओं को पार्टी से बाहर किया था, उनका नाम मंच पर होना भर्रेशाही को दर्शाता है.

बीजेपी की विकास यात्रा हंसी का पात्र

उमरिया। पूरे मध्यप्रदेश में 5 फरवरी से राज्य सरकार की विकास यात्रा सभी जिलों से आरंभ हुई. चुनावी वर्ष में प्रदेश की भाजपा सरकार और चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के ये यात्रा पूरी तैयारियों के साथ शुरू की जानी थी. जिसमें अत्याधुनिक एलईडी के साथ विकास योजनाओं के बैनर पोस्टर से लबरेज रथ वाहन को हरी झंडी दिखाई जानी थी. विकास यात्रा के रथ में केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन फ्लैक्स बैनर से किया जाना था. सप्ताह भर पूर्व से जिला स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही थी. लेकिन लेकिन उमरिया जिला मुख्यालय में बीजेपी ऐसा करने में नाकाम रही.

Garbage vehicle converted into vikas rath
बीजेपी की विकास यात्रा हंसी का पात्र

नेताओं व अफसरों की लापरवाही उजागर : उमरिया में राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण विकास यात्रा नेताओं व अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई. नगर में कचरा उठाने वाले वाहन से विकास यात्रा की शुरुआत की गई, जिसमें फूलमाला के साथ महज विकास यात्रा का एक पोस्टर चिपका हुआ था. मीडिया ने सवाल उठाया तो जिम्मेदार अफसरों ने कचरा वाहन से पोस्टर और फूल उतारकर दूसरे वाहन में टांग दिए और यात्रा को हरी झंडी दिखा दी गई. वहीं जब बांधवगढ के भाजपा विधायक शिवनारायण सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी हैरान कर देने वाला जवाब देते हुए बताया कि विकास यात्रा में रथ या कोई वाहन है, इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है.

नए आयाम स्थापित करेगी विकास यात्रा, गरीबों और जनता के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे- CM शिवराज

अनदेखी से पार्षद नाराज : इससे ये बात साफ हो गई कि विकास यात्रा की शुरुआत में अधिकारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ गई. 20 दिन चलने वाली इस यात्रा में जनता को अपेक्षित लाभ मिलेगा या नहीं, इसमें संदेह के बादल हैं. खास बात यह है कि विकास यात्रा में भाजपा के पार्षद ही निराश दिखे. वार्ड के पार्षद ही अधिकारियों की तानाशाही का शिकार हो गए. जबकि पार्षद सुशील रैदास संत रविदास जी के विशेष अनुयायी हैं, लेकिन न तो उनका नाम कार्ड में है और न ही मंच पर कुर्सी में नाम मिला. बाद में उन्हें मंच पर बुलाया गया. इस उपेक्षा को लेकर पार्षद ने स्वयं अपने अपमान की बात कही है. पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि पूर्व में भाजपा ने जिन नेताओं को पार्टी से बाहर किया था, उनका नाम मंच पर होना भर्रेशाही को दर्शाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.