उमरिया। प्रत्येक पर्यटन वर्ष में फील्ड डायरेक्टर कोटा से गोल्डन टाइगर पास के रूप में 36 परमिट जारी किए जाएंगे. टाइगर रिजर्व के साथ राष्ट्रीय पार्क, अभ्यारण्य और वन विभाग के चिड़ियाघर में भी गोल्डन पास मान्य होगा. एक गोल्डन पासधारक पर दस लोगों के नाम पंजीकृत हो सकते हैं और एक बार में इस पास का उपयोग सिर्फ छह लोग ही कर सकेंगे. इसमें पासधारक का होना अनिवार्य है. आप चाहें तो क्षेत्र के अधिकृत अधिकारी को सूचित करके पंजीकृत व्यक्तियों के नाम पर्यटन वर्ष में एक बार बदलवा भी सकते हैं.
कितनी भी बार करो भ्रमण : गोल्डन पास से सिर्फ पंजीकृत पर्यटक ही पार्क का भ्रमण कर सकेंगे. उनके स्थान पर दूसरा कोई भी व्यक्ति वाहन में सवार नहीं हो सकेगा. गोल्डन टाइगर पासधारी व्यक्तियों के समूह को मध्य प्रदेश के किसी भी वन्य जीव पर्यटन क्षेत्र टाइगर रिजर्व के कोर और बफर क्षेत्र व अन्य अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान या वन विभाग द्वारा संचालित चिड़ियाघर में असीमित बार प्रवेश मिल सकेगा. गोल्डन पास के लिए सफारी से दो दिन पहले शाम पांच बजे से पूर्व आनलाइन पोर्टल पर अपने लिए स्लाट आरक्षित कराना होगा.
ये है शुल्क का विवरण : गोल्डन कार्ड के लिए भारतीय पर्यटक को 25 गुना यानी 76250 रुपये जमा करना होगा, जबकि विदेशी पर्यटकों को 50 गुना यानी तीन लाख दो हजार पांच सौ रुपये जमा करना होगा. यह राशि सिर्फ एक बार जमा करनी होगी और इससे पूरे साल मध्य प्रदेश के किसी भी पार्क में भ्रमण किया जा सकेगा.
- सोमवार से शुक्रवार भारतीय सामान्य शुल्क - 2450 रुपये
- विदेशी सामान्य शुल्क- 4850
- प्रीमियम डे भारतीयों के लिए शुल्क- 3050
- प्रीमियम डे विदेशियों के लिए शुल्क- 6050
- जिप्सी किराया-3500
- गाइड शुल्क-6000
- सामान्य दिनों में भारतीयों को एक परमिट का कुल- 6550
- सामान्य दिनों में विदेशी को एक परमिट का कुल- 8950
- प्रीमियम डे पर भारतीयों को कुल शुल्क- 7150
- प्रीमियम डे पर विदेशियों को कुल शुल्क- 10150
गोल्डन पास परमिट उन पर्यटकों के लिए है, जो ज्यादा समय पार्क में बिताते हैं और बुकिंग की समस्याओं से जूझते हैं. इस पास को लेने के बाद उन्हें बार-बार बुकिंग के लिए परेशान नहीं होना होगा.
- जेएस चौहान, पीसीसीएफ, वाइल्ड लाइफ मध्य प्रदेश, भोपाल